Piyush Chawla: 'क्रिकेट मेरे अंदर जिंदा रहेगा', संन्यास का ऐलान करते हुए पीयूष चावला हुए इमोशनल, कही दिल छू लेने वाली बात

Piyush Chawla: पीयूष चावला ने हर तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. वह 36 साल के हैं. अपने संन्यास पर दिग्गज स्पिनर ने भावुक स्टेटमेंट दिया.

Piyush Chawla: पीयूष चावला ने हर तरह के क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. वह 36 साल के हैं. अपने संन्यास पर दिग्गज स्पिनर ने भावुक स्टेटमेंट दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Cricket will always remain alive inside me said Piyush Chawla as 36 years old spinner hangs his boot

Piyush Chawla: 'क्रिकेट मेरे अंदर जिंदा रहेगा', संन्यास का ऐलान करते हुए पीयूष चावला हुए इमोशनल, कही दिल छू लेने वाली बात Photograph: (X)

Piyush Chawla: भारत के लिए 35 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले पीयूष चावला ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अब वह क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नजर नहीं आएंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ये बड़ी घोषणा की. पीयूष इस साल आईपीएल 2025 में भी नहीं खेले थे. 

Advertisment

क्रिकेट मेरे अंदर जिंदा रहेगा

पीयूष चावला ने शुक्रवार 6 जून को अपने इंस्टाग्राम के जरिए क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया के इस प्लैटफॉर्म पर एक पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही वह क्रिकेट से दूर जा रहे हैं, मगर क्रिकेट उनके अंदर हमेशा जिंदा रहेगा. 36 वर्षीय खिलाड़ी ने लिखा, 

"मैदान पर दो दशक से ज़्यादा समय बिताने के बाद, अब इस खूबसूरत खेल को अलविदा कहने का समय आ गया है. उच्चतम स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने से लेकर 2007 टी20 विश्व कप और 2011 वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनने तक, इस अविश्वसनीय यात्रा का हर पल किसी वरदान से कम नहीं रहा. ये यादें हमेशा मेरे दिल में बसी रहेंगी."

"भले ही मैं क्रिकेट से दूर चला जाऊं, लेकिन क्रिकेट हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगा. अब मैं इस खूबसूरत खेल की भावना और सबक को अपने साथ लेकर एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं."

ये भी पढ़ें: IPL 2025 की 3 सबसे विवादित घटनाएं, जब खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ किया खिलवाड़

दिवंगत पिता के लिए कही ये बात

पीयूष चावला ने अपने इंस्टाग्राम पर रिटायरमेंट पोस्ट साझा किया, उसमें उन्होंने अपने दिवंगत पिता का भी उल्लेख किया. भारतीय क्रिकेटर के पिता की 2021 में कोविड महामारी के दौरान मृत्यु हो गई थी. अपने पोस्ट में पिता की बात करते हुए पीयूष का कहना था कि उनके बिना वह इतने बड़े क्रिकेटर नहीं बन पाते. 

"मेरे दिवंगत पिता का विशेष उल्लेख, जिनके मुझ पर विश्वास ने मुझे वह रास्ता दिखाया जिस पर मैं चल पड़ा. उनके बिना, यह यात्रा कभी संभव नहीं होती."

आईपीएल में शानदार करियर

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में पीयूष चावला तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस लीग में कुल 192 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उनके नाम 192 विकेट दर्ज है. इंटरनेशनल में दिग्गज स्पिनर ने 43 विकेट हासिल किए हैं. 

 

ये भी पढ़ें: Arrest Kohli Trending: बेंगलुरु भगदड़ के बाद विराट कोहली को गिरफ्तार करने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुए क्रिकेटर

Team India piyush chawla Piyush Chawla Retirement Piyush Chawla Statement Piyush Chawla Record
      
Advertisment