Champions Trophy 2025: शिखर धवन हैं टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज, उनकी भरपाई सिर्फ ये युवा खिलाड़ी कर सकता है

Champions Trophy 2025: यशस्वी जायसवाल ने हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, यशस्वी जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा के साथ टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं, आइए जानते हैं क्यों?

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Champions Trophy 2025 Yashasvi Jaiswal

Champions Trophy 2025: शिखर धवन हैं टीम इंडिया के सबसे सफल बल्लेबाज, उनकी भरपाई सिर्फ ये युवा खिलाड़ी कर सकता है Photograph: (Social Media)

Champions Trophy 2025: भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के बाद अब टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी में जुट गई है. बीसीसीआई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 12 जनवरी तक टीम का ऐलान कर सकती है. इस बार टीम में कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है. इन नए चेहरों में से एक यशस्वी जायसवाल हो सकते हैं.

Advertisment

शिखर धवन की जगह यशस्वी जायसवाल?

शिखर धवन के संन्यास लेने  के बाद टीम इंडिया में बाएं हाथ के ओपनर की कमी महसूस हो रही थी। अब यह जिम्मेदारी यशस्वी जायसवाल को दी जा सकती है। टीम के ऐलान के बाद ही ये क्लियर होगा की रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा बनाने वाले खिलाड़ी शिखर धवन रहे हैं. 2013 और 2017 के 2 एडिशन मे कुल 10 मैचों में 3 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाते हुए इस खिलाड़ी ने 701 रन बनाए हैं. 

यशस्वी का शानदार प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने अब तक टेस्ट और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी नें कई बड़ी पारियां खेली हैं और अपनी जगह पक्की की है. टी20 में भी यशस्वी ने अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम को तेज शुरुआत दिलाई है. 2024 में उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 23 मैच खेले और 52.08 की औसत से 1771 रन बनाए. उनके बल्ले से 3 शतक और 11 फिफ्टी निकलीं है और वह इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे हैं.

यशस्वी का क्रिकेट करियर

यशस्वी की उम्र अभी 23 साल है, लेकिन उनका करियर बहुत ही शानदार रहा है. उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 2 दोहरे शतक, 4 शतक और 10 फिफ्टी की मदद से 1798 रन बनाए हैं. उनका औसत 52.88 है. टी20 क्रिकेट में भी उन्होंने 23 मैचों में 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं. आईपीएल में भी उन्होंने 52 मैचों में 1607 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 9 फिफ्टी शामिल हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से शुरू होगी, और भारत का पहला मुकाबला 22 फरवरी को बांग्लादेश से होगा. इससे पहले भारत इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा. अब यह देखना होगा कि यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में जगह मिलती है या नहीं. अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह उनके करियर के लिए एक बड़ा अवसर होगा.

यशस्वी जायसवाल ने जिस तरह से  प्रदर्शन किया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: 'इंग्लैंड नहीं जा पाएंगे...', रोहित शर्मा पर दिग्गज का बयान, विराट को टेस्ट कप्तान बनाने की उठाई मांग

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले फॉर्म में लौटा दुनिया का खूंखार ऑलराउंडर, BBL में सिर्फ इतने गेंदों पर जड़ दिया फिफ्टी, पंजाब किंग्स खुश

ICC Champions Trophy 2025 News Champions Trophy 2025 News Champions Trophy 2025 update Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 teams ICC Champions Trophy 2025 final ICC Champions Trophy 2025 start date ICC Champions Trophy 2025 Champions Trophy 2025 schedule India in Champions Trophy 2025
      
Advertisment