IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने अपना पलड़ा भारी कर लिया है. मेहमान टीम के लिए दो खिलाड़ियों ने शतक लगाया. पहला शतक यशस्वी जायसवाल के बल्ले से आया.
युवा बैटर ने इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट मैच में ही सैंकड़ा जड़ कमाल कर दिया. इसकी बदौलत 23 वर्षीय प्लेयर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब हो गए. ऐसा करने वाले यशस्वी जायसवाल पहले क्रिकेटर बने.
यशस्वी जायसवाल का लाजवाब शतक
हेडिंग्ले, लीड्स में 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों की जमकर तूती बोली. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपना शानदार फॉर्म बरकरार रखते हुए शतक जड़ा. लेफ्ट हैंड बैटर ने 159 गेंदों पर 101 रन ठोके.
उनकी पारी में 16 चौके व एक छक्का शामिल रहा. यशस्वी ने केएल राहुल (42) के साथ मिलकर अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की सरजमीं पर बजा भारतीय बल्लेबाजों का डंका, पहले ही दिन बना दिए इतने सारे रन
23 वर्षीय खिलाड़ी ने रचा इतिहास
टीम इंडिया के होनहार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल का विश्व क्रिकेट में डंका बज रहा है. उन्होंने महज 23 साल की उम्र में ऐसे कारनामे किए हैं, जिसे करने में खिलाड़ियों को सालों साल लगते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
वह वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में अपने पहले टेस्ट में ही सेंचुरी जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. जायसवाल इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जिन्होंने ये कीर्तिमान स्थापित किया.
वेस्टइंडीज-ऑस्ट्रेलिया में भी किया था धमाल
यशस्वी जायसवाल ने 12 जुलाई, 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. जहां युवा बैटर ने पहले मैच की पहली पारी में 171 रनों की पारी खेली. इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 22 नवंबर, 2024 को अपना पहला मुकाबला खेला. पर्थ में खेले गए इस मैच की दूसरी पारी में यशस्वी 161 रन ठोकने में कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शून्य पर तो बहुत खिलाड़ी हुए आउट, मगर जो साई सुदर्शन के साथ हुआ, वो अब तक किसी के साथ नहीं हुआ