/newsnation/media/media_files/2025/06/20/yashasvi-jaiwal-and-yashasvi-jaiswal-made-century-i-2025-06-20-23-00-12.jpg)
yashasvi jaiwal and yashasvi jaiswal made century i Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का पहला दिन पूरी तरह से टीम इंडिया के पक्ष में रहा. भले ही भारत टॉस हारा हो, लेकिन फिर भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और पहला दिन अपने नाम किया. लीड्स टेस्ट में भारत की ओर से पहले यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया और फिर शुभमन गिल ने सेंचुरी बनाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर लेकर आगे बढ़ रहे हैं.
भारत का स्कोर 359/3
लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन 85 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 359 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं. टीम इंडिया को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए बल्लेबाजों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. सबसे पहले तो यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत देते हुए 91 रनों की साझेदारी बनाई. केएल के 42 और साई सुदर्शन के डक पर आउट होने के बाद फिर भारत ने वापसी की. यशस्वी ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी बनाई और अपनी सेंचुरी भी पूरी की.
Stumps on the opening day of the 1st Test!
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
An excellent day with the bat as #TeamIndia reach 359/3 🙌
Captain Shubman Gill (127*) and Vice-captain Rishabh Pant (65*) at the crease 🤝
Scorecard ▶️ https://t.co/CuzAEnBkyu#ENGvINDpic.twitter.com/kMTaCwYkYo
यशस्वी और शुभमन ने लगाया शतक
इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने कमाल की पारी खेली. बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 144 गेंदों पर सेंचुरी लगाई, जिसमें 16 चौके और 1 छक्का भी लगाया. यशस्वी 101 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, कप्तान शुभमन ने भी शतक ठोका. गिल ने 140 गेंदों पर शतक ठोका, लेकिन वह यहीं नहीं रुके और पहले दिन के अंत पर 127 के स्कोर पर नाबाद लौटे हैं. अब वह पूरी कोशिश करेंगे की अगले दिन इस शतक को दोहरे शतक में तब्दील करें और टीम इंडिया को बड़े स्कोर की ओर लेकर जाएं.
शुभमन गिल और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद
भारत को तीसरा झटका शतकवीर यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जब वह 101 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन 127*(175) और ऋषभ पंत 65*(102) के स्कोर पर नाबाद लौटे. इस तरह दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 359 रन लगा दिए.
ये भी पढ़ें:IND vs ENG: शून्य पर तो बहुत खिलाड़ी हुए आउट, मगर जो साई सुदर्शन के साथ हुआ, वो अब तक किसी के साथ नहीं हुआ