IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं चलता यशस्वी जायसवाल का बल्ला, दूसरे टेस्ट में Team India का फिर हो सकता है बुरा हाल

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के कोलकाता टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के कोलकाता टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हम इसे शर्मनाक इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि 124 रनों के टारगेट का पीछा करने पूरी भारतीय टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई और साउथ अफ्रीका 30 रनों से मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में ओपनर यशस्वी जायसवाल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे.  

Advertisment

कोलकाता टेस्ट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 159 रन ही बना सकती थी, जिसके बाद उम्मीद थी टीम इंडिया को एक अच्छी शुरुआत मिलेगी और एक बड़ा स्कोर खड़ा करेगी, लेकिन भारत ने 18 रन के स्कोर पर ही पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद पूरी भारतीय टीम 189 रनों पर सिमट गई और सिर्फ 30 रनों की लीड ले पाई. 

यह भी पढ़ें: Asia Cup: पाकिस्तान से हार के बाद अब किससे होगा भारत का सामना? जानें कब, कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE मैच

दूसरी पारी में जीरो पर आउट हुए थे यशस्वी जायसवाल

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में 153 रनों पर सिमट गई और भारत को सिर्फ 124 रनों का टारगेट मिला, जिसके बाद ऐसा लगा कि टीम इंडिया इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन फिर भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और और इस बार यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए और पूरी टीम सिर्फ 93 रनों पर सिमट गई.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खराब है यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड खराब रहा है. जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 3 पारियों में खेलते हुए सिर्फ 62 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत भी सिर्फ 10.3 का रहा है. यशस्वी 2 बार जीरो पर आउट हुए हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ यशस्वी का बेस्ट स्कोर 28 रहा है. इससे समझा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट में दोहरा और तिहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल साउथ अफ्रीका के सामने बुरी तरह से फ्लॉप हो रहा है.

यह भी पढ़ें:  Shubman Gill Injury Update: शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आया ताजा अपडेट

ind-vs-sa Yashasvi Jaiswal
Advertisment