Advertisment

WTC Final : भारत बनाम न्यूजीलैंड, जानिए कौन सी टीम है ज्‍यादा भारी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2021) के फाइनल मुकाबले में अब एक सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है. टीम इंडिया फाइनल के लिए प्रैक्‍टिस शुरू कर चुकी है.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
virat kohli kane williamson

virat kohli kane williamson ( Photo Credit : File)

Advertisment

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी 2021) के फाइनल मुकाबले में अब एक सप्ताह से भी कम का समय शेष रह गया है. टीम इंडिया फाइनल के लिए प्रैक्‍टिस शुरू कर चुकी है, वहीं न्‍यूजीलैंड और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही टेस्‍ट सीरीज भी खत्‍म हो गई है. इस बीच न्‍यूजीलैंड ने इंग्‍लैंड को उसी की जमीन पर दूसरे टेस्‍ट में हरा दिया है. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर समाप्‍त हुआ था, वहीं दूसरा टेस्‍ट जीतने के साथ ही टीम ने सीरीज भी अपने नाम कर ली है. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप के तहत खेले गए अब तक के मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का बल्लेबाजी आक्रमण न्‍यूजीलैंड टीम की तुलना में बेहतर और अनुभवी नजर आ रहा है. डब्‍ल्‍यूटीसी में टॉप 15 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें भारत के पांच बल्लेबाज हैं, वहीं दूसरी फाइनलिस्‍ट टीम न्यूजीलैंड का कोई बल्लेबाज इस लिस्‍ट में शामिल नहीं है. यानी यहां भारत का पलड़ा कुछ भारी नजर आता है. 

यह भी पढ़ें : वीनू मांकड़ और कुमार संगकारा ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल, देखिए पूरी लिस्‍ट 

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियम्सन 58.35 के औसत के साथ 817 रन बनाकर इस लिस्ट में 16वें स्थान पर हैं. केन विलियम्सन ने विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अब तक नौ मैच खेले हैं, जबकि भारत के जो बल्लेबाज उनसे इस सूची में आगे हैं उन्होंने उनसे ज्यादा मैच खेले हैं. चेतेश्वर पुजारा के 12 मैचों में 29.21 के औसत से 818 रन, मयंक अग्रवाल के 12 मैचों में 42.85 के औसत से 857 रन, कप्‍तान विराट कोहली 14 मैचों में 43.85 के औसत से 877 रन, रोहित शर्मा 11 मैचों में 64.37 के औसत से 1030 रन और अजिंक्य रहाणे के 17 मैचों में 43.8 के औसत से 1095 रन हैं. ये सभी खिलाड़ी केन विलियम्सन से आगे हैं. हालांकि रोहित शर्मा के अलावा किसी भी भारतीय बल्लेबाज का औसत केन विलियम्सन के मुकाबले बेहतर नहीं है. भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 10 मैचों में भले ही 469 रन बनाए हैं लेकिन उनका औसत 58.62 का रहा जो विलियम्सन से ज्यादा है.

यह भी पढ़ें : फ्रेंच ओपन : नोवाक जोकोविच ने जीता 19वां ग्लैंड स्लैम, बारबोरा क्रेसीकोवा को दोहरी सफलता

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्सन के अलावा कीवी टीम की ओर से टॉम लाथम ने 11 मैचों में 680 रन, हेनरी निकोलस ने 10 मैचों में 585, रॉस टेलर ने 11 मैचों में 469 और विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वाटलिंग ने 10 मैचों में 417 रन बनाए हैं. भारत के आठ बल्लेबाजों ने डब्ल्यूटीसी में 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और एक को छोड़कर सभी का औसत 30 से ऊपर का रहा है. केवल चेतेश्‍वर पुजारा का औसत 30 से कम रहा है. न्यूजीलैंड के छह बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं जिसमें से पांच बल्लेबाज का औसत 30 से ज्यादा रहा है. भारत ने डब्ल्यूटीसी के दौरान इंग्लैंड में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है और यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम साउथम्पटन के वातावरण में किस तरह का प्रदर्शन करेगी.

HIGHLIGHTS

  • भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच 18 जून से शुरू होगा डब्‍ल्‍यूटीसी का फाइनल मैच
  • डब्‍ल्‍यूटीसी में अब तक सबसे ज्‍यादा रन बनाने वालों में भारतीय के खिलाड़ी ज्‍यादा
  • आंकड़ों के लिहाज से न्‍यूजीलैंड पर टीम इंडिया का पलड़ा नजर आता है कुछ भारी 

Source : Sports Desk

ICC World Test ChampionShip wtc-final-2021 ind-vs-nz
Advertisment
Advertisment
Advertisment