Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में अगला बंगाल क्रिकेट टीम का अगला मैच पंजाब के साथ 30 जनवरी से शुरु हो रहा है. मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. ये मैच बंगाल के दिग्गज और टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर का आखिरी मैच है. इसलिए ये मैच बेहद खास है और इसे विशेष बनाने में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा.
आखिरी मैच खेलेगा ये दिग्गज
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब वे घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कहने वाले हैं. 30 जनवरी से पंजाब के खिलाफ शुरु हो रहा रणजी ट्रॉफी मैच उनके करियर का आखिरी मैच है. इस अवसर पर उन्होंने अपने संन्यास से संबंधित बयान दिया है.
बहुत पहले छोड़ना चाहते थे घरेलू क्रिकेट
ऋद्धिमान साहा ने अपने आखिरी मैच से पहले कहा है कि, वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कहना चाहते थे लेकिन पत्नी रोमा और सौरव गांगुली के कहने पर इस सीजन में खेलने को तैयार हुए. साहा ने आगे कहा कि मैं हमेशा जीत के लक्ष्य के साथ स्टेडियम में उतरा हूं और अगले मैच के लिए भी मेरा दृष्टिकोण यही रहेगा. इस मैच के बाद मैं अपने रिटायरमेंट का आंनद लेना चाहता हूं.
राहुल द्रविड़ की वजह से संन्यास
ऋद्धिमान साहा एक समय भारतीय टेस्ट टीम का नियमित हिस्सा थे. ये वो दौर था जब विराट कोहली कप्तान थे. रोहित शर्मा के कप्तान बनने और राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद साहा के लिए मौके कम हो गए. साहा ने एक बयान में टेस्ट टीम से खुद को बाहर किए जाने की वजह राहुल द्रविड़ को बताया था. साहा ने कहा था कि राहुल ने युवाओं को मौका देने के लिए उन्हें संन्यास लेने की सलाह दी थी. साहा ने नवंबर 2024 में हर तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. वे आईपीएल में भी नहीं दिखेंगे. 40 टेस्ट की 56 पारियों में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1353 रन बनाए थे. वहीं 9 वनडे मैचों की 5 पारियों में वे सिर्फ 41 रन बना सके. वहीं 141 प्रथम श्रेणी मैचों में 14 शतक लगाते हुए 7169 रन बनाए हैं
ये भी पढ़ें- ICC T20 Rankings: तिलक वर्मा का कमाल, सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा, जानें कौन होगा अगला निशाना
ये भी पढ़ें- IPL 2025: गायब हुई MI के सबसे धाकड़ खिलाड़ी की फॉर्म, 10 मैच से फ्लॉप, अगले सीजन से पहले टीम की बढ़ी सिरदर्दी