WPL 2026: 18 जनवरी को क्यों नहीं खेला गया WPL का कोई मैच? इसकी वजह आई सामने

WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में हर दिन मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन 18 जनवरी को कोई मैच नहीं खेला गया, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठे, चलिए बताते हैं कि क्यों नहीं खेला गया.

WPL 2026: वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 में हर दिन मैच खेले जा रहे हैं, लेकिन 18 जनवरी को कोई मैच नहीं खेला गया, जिसके बाद फैंस के मन में सवाल उठे, चलिए बताते हैं कि क्यों नहीं खेला गया.

author-image
Roshni Singh
New Update
WPL 2026 Next Venue

WPL 2026 Next Venue Photograph: (X/WPL)

WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 में अब तक कुल 11 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें कई मैच रोमांच रहे. वहीं 18 जनवरी को कोई मैच ने होने से फैस हैरान हैं औप उनके मन में कई सवाल हैं. हालांकि इसके पीछे कोई खास वजह नहीं है. दरअसल यह ब्रेक WPL के शेड्यूल को लेकर लिया गया है. 

Advertisment

WPL में क्यों नहीं खेला गया आज मुकाबला?

दरअसल WPL 2026 का आयोजन 2 शहरों में हो रहा है. इस टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच नवी मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. वहीं 18 जनवरी को टूर्नामेंट का ट्रैवल और ट्रांजिशन डे रखा गया है, क्योंकि सभी 5 टीमें टीमें नवी मुंबई से गुजरात रवाना हो रही हैं. इस वजह से 18 जनवरी को ब्रेक रखा गया है. इसका मकसद प्लेयर्स को आराम देना है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: इंदौर वनडे में इन 3 कारणों से हारी टीम इंडिया, भारत में पहली बार ODI सीरीज जीता न्यूजीलैंड

खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट

WPL 2026 में लगातार मैच खेले जा रहे हैं. एक टीम लगातार 2 दिन भी मैच खेल रही है. वहीं 17 जनवरी को डबल हेडर मुकाबला खेला गया. यही वजह है कि टीमों को एक दिन का रेस्ट दिया गया है. इस ब्रेक से खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी तैयार होने का मौका मिलेगा.

WPL 2026 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है आरसीबी

WPL 2026 में अब तक पहले चरण में 11 मैच खेले जा चुके हैं. प्वाइंट्स टेबल का हाल देखें तो स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टॉस पर है. आरसीबी अब तक अपने खेले गए चारों मैचों में जीत हासिल किया है. वहीं मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स की टीम 4-4 प्वाइंट्स टेबल के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे और चौथे नंबर पर है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन खराब रहा है. दिल्ली अब तक सिर्फ एक मैच जीती है और सबसे नीचले स्थान पर है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: हर्षित राणा ने जसप्रीत बुमराह और अश्विन को छोड़ा पीछे, सिर्फ इतने मैचों में कर दिया ये कारनामा

WPL 2026
Advertisment