IND vs NZ: इंदौर वनडे में इन 3 कारणों से हारी टीम इंडिया, भारत में पहली बार ODI सीरीज जीता न्यूजीलैंड

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने तीसरे वनडे मैच में भारत को 41 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. इतना ही नहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli Shreyas Iyer

Virat Kohli Shreyas Iyer Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने इंदौरे में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत को 41 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है. कीवी टीम ने भारत को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया है. बता दें कि पहली बार न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हुई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 337 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 296 रनों पर सिमट गई. विराट कोहली अंत तक संघर्ष करते रहे. हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी ने उनका साथ दिया, लेकिन वो काफी नहीं रही. 

Advertisment

केएल राहुल

रोहित शर्मा (11) और शुभमन गिल (23) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. भारत ने 45 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद श्रेयस अय्यर से इस मैच में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वो फ्लॉप रहे. अय्यर सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने.

श्रेयस अय्यर

केएल राहुल ने पहले वनडे मैच में शतक लगाया था और टीम को जीत दिलाई थी. ऐसे में उनसे भी इस मैच में एक अच्छी पारी की उम्मीद थी कि राहुल कोहली के साथ मिलकर टीम को संभालेंगे, लेकिन केएल राहुल सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.

रवींद्र जडेजा

71 रन के स्कोर पर भारत ने चौथा विकेट गंवा दिया था. इसके बाद विराट कोहली और नीतीश कुमार रेड्डी ने पारी को संभाला. रेड्डी ने अच्छी पारी खेली. उन्होंने कोहली के ऊपर से दवाब कम किया, लेकिन फिर नीतीश रेड्डी 57 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद जडेजा से उम्मीद थी कि वो कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालेंगे और टिके रहेंगे, लेकिन जडेजा भी 12 रन बनाकर चलते बने.

हालांकि इसके बाद हर्षित राणा ने तूफानी पारी खेली और विराट कोहली के साथ मिलकर मैच को करीब ले गए, लेकिन वो भी 42 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद भारत ने कोहली के रूप में 9वां विकेट गंवाया. इसके साथ ही टीम इंडिया की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई.

यह भी पढ़ें:  Vijay Hazare Trophy: विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी किया अपने नाम, फाइनल में सौराष्ट्र को 38 रनों से हराया

Virat Kohli ind-vs-nz
Advertisment