/newsnation/media/media_files/2026/01/18/vijay-hazare-trophy-2025-26-2026-01-18-22-25-05.jpg)
Vijay Hazare Trophy 2025-26 Photograph: (X/ BCCI Domestic)
Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मैच में सौराष्ट्र को 38 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ विदर्भ ने ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए विदर्भ ने 317 रन बनाए थे. जवाब में सौराष्ट्र की टीम 48.5 ओवरों में 279 रनों पर सिमट गई. सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 88 रनों की पारी खेली. जबकि चिराग जानी 64 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.
प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी का अर्धशतक सौराष्ट्र के नहीं आया काम
विदर्भ के दिए 218 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की शुरुआत खराब रही थी. सौराष्ट्र ने 30 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि इसके बाद प्रेरक मांकड़ और चिराग जानी ने एक अच्छी पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. प्रेरक मांकड़ 92 गेंदों पर 88 रनों की पारी खेली. वहीं चिराग जानी 63 गेंद पर शानदार 64 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अवाला सौराष्ट्र का कोई खिलाड़ी 30 रनों के आकंड़े को पार नहीं कर पाया और पूरी टीम 279 रनों पर सिमट गई.
यश ठाकुर ने फाइनल में झटके 4 विकेट
विदर्भ के लिए यश ठाकुर सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि नचिकेत भूटे ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं दर्शन नालकंडे ने 2 विकेट झटके. हर्ष दुबे को एक सफलता मिली.
𝐕𝐢𝐝𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐕𝐢𝐣𝐚𝐲 𝐇𝐚𝐳𝐚𝐫𝐞 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 18, 2026
Yash Thakur takes the last wicket to win it for Vidarbha 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/9nMrJBarkl#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/2ETZABF5DX
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट पर 317 रन बनाए. टीम के लिए अथर्व तायडे ने तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 118 गेंदों पर 128 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान अथर्व तायडे के बल्ले से 15 चौके और 3 छक्के निकले. इसके अलावा यश राठौड़ 61 गेंद पर 54 रन बनाए. जबकि अमन मोखाड़े ने 33 रनों का योगदान दिया. सौराष्ट्र के लिए अंकुर पंवार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. वहीं चेतन साकरिया और चिराग जेनी ने 2-2 विकेट लिए जबकि
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, घर में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 6वें खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us