IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, घर में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 6वें खिलाड़ी

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं. वह घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की ओर 100 वनडे मैच खेलने वाले छठें खिलाड़ी बन गए हैं.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे हैं. वह घरेलू मैदान पर टीम इंडिया की ओर 100 वनडे मैच खेलने वाले छठें खिलाड़ी बन गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma Photograph: (X/ANI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य रखा है. भारत को इस रन को चेज करना है तो रोहित का बल्ला चलना जरूरी होगी. वहीं मैच में उतरते ही रोहित ने बड़ा कारनामा कर दिया है.

Advertisment

रोहित शर्मा घर में खेल रहे हैं 100वां वनडे मैच

रोहित शर्मा घर में अपना 100 वनडे मैच खेल रहे हैं. रोहित अब घरेलू मैदान पर टीम इंडिया के लिए 100 वनडे मैच खेलने वाले सिर्फ छठें खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं रोहित शर्मा शर्मा अपना 282वां वनडे मैच खेल रहे हैं. रोहित शर्मा घरेलू मैदानों पर 100 मैचों की 99 पारियों में खेलते हुए खबर लिखे जाने तक कुल 5070 रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने कुल 14 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं. 

रोहित शर्मा का वनडे करियर

रोहित शर्मा ने साल साल 2007 में वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. खबर लिखे जाने तक रोहित अब तक कुल 282 वनडे मैच की 273 पारियों में खेलते हुए कुल 11566 रन बनाए हैं. रोहित ने 49.00 की औसत और 92.75 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. इस दौरान रोहित के बल्ले से 33 शतक और 31 अर्धशतक निकला है. रोहित शर्मा भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. 18426 रन के साथ पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. जबकि विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 14674 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma ind-vs-nz
Advertisment