IND vs NZ: डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ये कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज

IND vs NZ: इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने भारतीय सरजमीं पर एक बड़ा कारनामा किया है.

IND vs NZ: इंदौर में भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ उन्होंने भारतीय सरजमीं पर एक बड़ा कारनामा किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Daryl Mitchell

Daryl Mitchell Photograph: (X/BLACKCAPS)

Daryl Mitchell Century: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. कीवी टीम को 5 रन के स्कोर पर 2 बड़े झटके लगे, लेकिन इसके बाद डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और लगातार दूसरा वनडे शतक जड़ दिया है. इससे पहले दूसरे वनडे में डेरिल मिचेल ने शतक जड़ टीम को जीत दिलाई थी. 

Advertisment

डेरिल मिचेल ने बनाया कीर्तिमान

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे सिर्फ 5 रन बनाकर हर्षित राणा का शिकार बने. वहीं हेनरी निकोल्स को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. निकोल्स खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद विल यंग और डेरिल मिचेल ने मोर्चा संभाला और टीम के स्कोर को 50 के पार पहुंचाया. हालांकि फिर विल यंग को हर्षित ने चलता किया, लेकिन वहीं दूसरे छोर पर डेरिल मिचेल टिके रहे और शानदार शतक जड़ दिया है. इसी के साथ डेरिल मिचेल ने भारतीय जमीन पर बड़ा कीर्तिमान बनाया.

डेरिल मिचेल अब वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ लगातार दूसरे सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. डेरिल मिचेल अब सिर्फ केन विलियमसन से पीछे रह गए हैं, जिन्होंने साल 2014 में भारत के खिलाफ लगातार 5 बार फिफ्टी प्लास स्कोर बनाए थे. भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल का यह चौथा शतक है. 

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ लगाया चौथा शतक

बता दें कि डेरिल मिचेल का यह पिछली 7 वनडे पारियों में 6वां 50+ स्कोर है. डेरिल मिचेल अब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर टीम इंडिया के खिलाफ 5 पारियों में 50+ स्कोर बनाने का कारनामा किया है. अब तक कोई बल्लेबाज यह कीर्तिमान नहीं बना पाया था. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ 3rd ODI: शुभमन गिल के काम आया ये टोटका, जानिए किस चालाकी से पलटी बाजी

ind-vs-nz Daryl Mitchell
Advertisment