/newsnation/media/media_files/2026/01/18/ind-vs-nz-3rd-odi-2026-01-18-14-20-15.jpg)
IND vs NZ 3rd ODI Photograph: (X/BCC)
IND vs NZ 3rd ODI: भारतीय वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक टोकटा आजमाया, जिसका फल उन्हें मिला और जैसा वो चाहते थे चीजें ठीक वैसी ही हुईं. दरअसल, आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने एक खास पैंतरा अपनाया है, जिसका फायदा उन्हें मिला है.
शुभमन गिल के काम आया ये खास टोटका
आपको बता दें कि शुभमन गिल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वो जो भी करते हैं अपने दांए हाथ से करते हैं. चाहें फिर वो बॉल को थ्रो करना हो या फिर टॉस के टाइम सिक्का हवा में उछालना हो. गिल हमेशा दाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में ऐसा नहीं किया.
गिल जब न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल के साथ टॉस के लिए मैदान पर आए. उस समय उन्होंने दाएं नहीं बल्कि बाएं हाथ से टॉस का सिक्का उछाला और गिल टॉस जीत गए. इसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस गिल की इस ट्रिक को उनका खास टोटका और तरीका बता रहे हैं.
🚨 Toss Update 🚨 #TeamIndia win the toss in the decider and elect to bowl first.
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVUf5#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/2VBlbox60u
इन कप्तानों ने भी आजमाया ये टोटका
आपको बता दें कि, शुभमन गिल से पहले भी कई भारतीय कप्तान ये ट्रिक अपना चुके हैं. इनमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल और रोहित शर्मा जैसे कप्तानों का नाम शामिल हैं. ये सभी कप्तान लगातार टॉस हार रहे थे ऐसे में इन्होंने टॉस जीतने के लिए सिक्का अपने उलटे हाथ से उछालने का अजीबो-गरीब टोटका निजाद किया, जिससे इन्हें सफलता भी प्राप्त हुई.
इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. इसके बाद अब तक मैच में 13 ओवर का खेल खेला जा चुका है. न्यूजीलैंड की टीम 13 ओवर में 3 विकेट खोकर 61 रन बना चुकी है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: हर्षित राणा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us