IND vs NZ: हर्षित राणा की हैट्रिक, न्यूजीलैंड के इस विस्फोटक बल्लेबाज को दिखाए दिन में तारे

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कमाल कर दिया है.

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कमाल कर दिया है.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Harshit Rana

Harshit Rana Photograph: (X/BCCI)

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ उन्होंने न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई तो दूसरे ही ओवर में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने कमाल कर दिया. उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिससे उन्होंने खास कारनामा कर दिखाया है. 

Advertisment

हर्षित राणा ने किया खास कारनामा

दरअसल, इस मैच में न्यूजीलैंड की पारी का दूसरा ओवर डालने के लिए भारत की ओर से हर्षित राणा आए. उन्होंने अपने पहले और मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया. हर्षित ने डेवोन कॉनवे को 5 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथोंं स्लिप ने आउट कराया. इसके साथ ही उन्होंने डेवोन कॉनवे को लगातार 3 बार आउट कर उन्हें आउट करने की हैट्रिक पूरी कर ली. 

आपको बता दें कि हर्षित राणा ने कॉनवे को पहले वनडे में आउट किया था, जब वो 67 बॉल में 56 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. इसके बाद दूसरे वनडे में भी हर्षित ने कॉनवे को पवेलियन भेजा, जब वो 16 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. अब तीसरे वनडे में कॉनवे को 5 रनों के निजी स्कोर पर लगातार तीसरी बार तीसरे वनडे में आउट कर हर्षित के कॉनवे को वनडे क्रिकेट में आउट करने की हैट्रिक पूरी कर ली है.

अब तक कैसा रहा मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए टॉस हारने के बाद पारी की शुरुआत करने के लिए हेनरी निकोलस और डेवॉन कोनवे आए. इस मैच का पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला और चौथी ही गेंद पर उन्होंने हेनरी को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. अब तक न्यूजीलैंड ने 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. इस समय डेरिल मिशेल (5) और विल यंग (16) पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :IND Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुआ एक बड़ा बदलाव

ind-vs-nz Harshit Rana Devon Conway
Advertisment