IND Vs NZ: टॉस जीतकर भारत ने चुनी गेंदबाजी, टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में हुआ एक बड़ा बदलाव

IND Vs NZ 3rd ODI Toss Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे आज इंदौर में खेला जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

IND Vs NZ 3rd ODI Toss Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे आज इंदौर में खेला जा रहा है. आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND Vs NZ 3rd odi toss update team india won toss opt bowl first today match playing 11

IND Vs NZ 3rd odi toss update team india won toss opt bowl first today match playing 11

IND Vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला आज, रविवार को खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो भारत के पक्ष में गिरा. जहां, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

टॉस पर क्या बोले शुभमन गिल?

भारतीय कप्तान के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने प्लेइंग-11 में एक बड़ा बदलाव किया. शुभमन गिल ने कहा, 'हमने इसी बारे में बात की थी. यह हमारे लिए एक बड़ा चैलेंज है, न्यूजीलैंड ने हम पर दबाव डाला, लेकिन खिलाड़ी यही उम्मीद करते हैं. अधिक ओस की उम्मीद नहीं है, लेकिन हम पहले बॉलिंग करना चाहते हैं और ऐसा स्कोर देखना चाहते हैं जिसे हम चेज कर सकें.'

राजकोट में क्या गलत हुआ? इसपर शुभमन ने कहा, 'हमें बीच के ओवरों में अपनी लेंथ में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है, और यह एक ऐसा एरिया है जिसमें हम सुधार करना चाहते हैं. हमारी टीम में एक बदलाव है, प्रसिद्ध की जगह अर्शदीप वापस आए हैं.'

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड (प्लेइंग XI): डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, ​​डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), ज़ैकरी फाउल्क्स, काइल जैमीसन, क्रिस्टियन क्लार्क, जेडन लेनोक्स

भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया के आंकड़े

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया आज तक एक भी मैच नहीं हारी है. इस मैदान पर भारत ने 7 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें सभी 7 मैचों में टीम इंडिया ने जीत हासिल किया है. इस मैदान पर भारत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज के अलावा न्यूजीलैंड को हरा चुका है.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कौन जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

ind-vs-nz
Advertisment