IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में कौन जीतेगा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड?

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज में कौन से खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल सकता है.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाने वाला है. आइए जानते हैं कि इस सीरीज में कौन से खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिल सकता है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ who can win player of the series award in india vs new zealand odi series

IND vs NZ who can win player of the series award in india vs new zealand odi series

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, वहीं दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी. इस तरह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ पहुंची है. ऐसे में अब जो टीम तीसरा और निर्णायक वनडे मैच जीतेगी, वो ही सीरीज पर कब्जा जमाएगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको जानते हैं कि इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड कौन जीत सकता है?

Advertisment

डेरिल मिचेल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में अब तक खेले गए 2 मैचों में सबसे अधिर रन कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने बनाए हैं. स्टार बल्लेबाज ने अब तक 2 मैचों में 114.36 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए हैं. दूसरे वनडे में 131 रनों की मैच जिताऊ नाबाद पारी खेलने के लिए मिचेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड भी मिला था. ऐसे में यदि मिचेल तीसरे वनडे मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, तो वह प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीत सकते हैं.

केएल राहुल

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने दूसरे वनडे मैच में शतक लगाया था. हालांकि, उनका शतक टीम इंडिया को मैच नहीं जिता सका. मगर, वह मौजूदा वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमें 124.78 की स्ट्राइक रेट से 141 रन बनाए हैं. ऐसे में तीसरे मैच में यदि केएल अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाते हैं, तो उन्हें POTS चुना जा सकता है.

विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक इस सीरीज में खेले गए 2 वनडे मैचों में 58 के औसत और 96.67 की स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पहले मुकाबले में विराट को उनके 93 रनों की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ऐसे में वह भी तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन करके प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीत सकते हैं.

ये भी पढ़ें: U19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप में टीम इंडिया का जलवा, बैक टू बैक मैच जीतकर किया सुपर-8 के लिए क्वालीफाई

Virat Kohli ind-vs-nz KL Rahul
Advertisment