/newsnation/media/media_files/2026/01/18/harshit-rana-2026-01-18-19-45-02.jpg)
Harshit Rana Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 10 ओवर में 84 रन लुटाए. हालांकि हर्षित ने 3 विकेट भी लिए. इस विकेट के साथ ही हर्षित राणा ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर दिया है.
हर्षित राणा ने किया ये कारनामा
हर्षित राणा ने 6 फरवरी 2025 को टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से हर्षित अब तक कुल 14 वनडे मैच खेलते हुए 26 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इसी के साथ हर्षित राणा 14 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे स्टार गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है.
रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह इन दोनों गेंदबाजों ने अपने 14 वनडे मैचों में कुल 24-24 विकेट लिए थे. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने 14 वनडे मैचों में कुल 25 विकेट लिए थे. वहीं अब 26 विकेट के साथ हर्षित राणा ने इन्हें पीछे छोड़ दिया है.
पहले 14 ODI मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
32 - अजित अगरकर
27 - इरफान पठान
26 - हर्षित राणा*
25 - प्रसिद्ध कृष्ण
24 - रविचंद्रन अश्विन
24 - जसप्रीत बुमराह
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज में हर्षित राणा का प्रदर्शन
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस 3 मैचों की वनडे सीरीज में हर्षित राणा 6 विकेट चटकाए हैं. पहले वनडे मैच में उन्होंने 65 विकेट लेकर 2 विकेट चटकाए थे. जबकि दूसरे वनडे मैच में 52 रन देकर एक विकेट झटके थे. वहीं अब तीसरे वनडे मैच में हर्षित राणा 84 रन खर्च कर 3 विकेट लिए हैं. इस मैच में उन्होंने न्यूजीलैंड के ओपनर डेवान कॉन्वे (5), विल यंग (30) और फिर क्रिस्चियन क्लार्क (11) को अपना शिकार बनाया. हर्षित विकेट तो निकाल रहे हैं, लेकिन टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात यह है कि वो रन काफी लुटा रहे हैं.
Fabulous start this from #TeamIndia 🔥
— BCCI (@BCCI) January 18, 2026
Arshdeep Singh and Harshit Rana have dismissed both the New Zealand openers 🙌
Updates ▶️ https://t.co/KR2ertVmpx#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/fyKf3g0qCO
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, घर में ऐसा करने वाले बने सिर्फ 6वें खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us