कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्डकप जिताने वाला स्टार खिलाड़ी, जिंदगी और मौत की लड़ रहा है जंग

Damien Martyn in Coma: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेमियन मार्टिन से जुड़ी बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार मार्टिन को दिमागी बुखार के इलाज के चलते कोमा में रखा गया है.

Damien Martyn in Coma: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेमियन मार्टिन से जुड़ी बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार मार्टिन को दिमागी बुखार के इलाज के चलते कोमा में रखा गया है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्डकप जिताने वाला स्टार खिलाड़ी, जिंदगी और मौत की लड़ रहा है जंग

कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया को 2 वर्ल्डकप जिताने वाला स्टार खिलाड़ी, जिंदगी और मौत की लड़ रहा है जंग Photograph: (Source - Cricket Australia)

Damien Martyn in Coma: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज डेमियन मार्टिन से जुड़ी बुरी खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया की मीडिया के अनुसार मार्टिन को दिमागी बुखार के इलाज के चलते कोमा में रखा गया है. 14 साल लंबे करियर में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 2 विश्वकप जिताए, रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनकी हालत गंभीर है. बॉक्सिंग-डे पर वह बीमार हुए, जिसके बाद ब्रिस्बेन के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisment

एडम गिलक्रिस्ट ने दी जानकारी 

ऑस्ट्रेलिया के मशहूर अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट से मिली जानकारी के बाद कंफर्म किया कि डेमियन मार्टिन को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार बॉक्सिंग-डे वाले दिन उनकी तबीयत खराब हुई, जिसके बाद उन्हें ब्रिस्बेन स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया. डॉक्टर ने उनको दिमागी बुखार बताया और इलाज शुरू किया, हालांकि कुछ दवाइयों के रिएक्शन के चलते मार्टिन की स्थिति बिगड़ी और वह कोमा में चले गए. 

यह भी पढ़ें - IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनी महिला खिलाड़ी

पुराने साथियों ने क्या कहा? 

एडम गिलक्रिस्ट के अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अन्य पूर्व खिलाड़ी भी डेमियन मार्टिन की इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं. डेरन लहमन ने मार्टिन को अपनी ओर से प्यार और मजबूती से लड़ने का मैसेज दिया है. उन्होंने लिखा, ‘डेमियन मार्टिन को बहुत सारा प्यार और दुआएं भेज रहा हूं. मजबूत रहें और लड़ते रहें लेजेंड. परिवार को बहुत सारा प्यार". पूर्व टेस्ट खिलाड़ी रॉडनी हॉग ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली खबर है, हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को जिताए 2 विश्वकप 

डेमियन मार्टिन 90 के दशक की खूंखार ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्य रहे हैं. साल 1991 से लेकर 2010 के बीच उन्होंने 509 इंटरनेशनल मैच खेले जिसमें 208 वनडे, 67 टेस्ट, 4 टी20 इंटरनेशनल खेले. जिसमें उन्होंने क्रमश: 4406, 5346 और 120 रन बनाए. टेस्ट में उनके नाम 13 और वनडे में 5 शतक हैं, वह 1999 और 2003 वर्ल्ड कप जीतने वाले खिलाड़ी भी हैं. 

यह भी पढ़ें - बेहद कमजोर हो गए हैं श्रेयस अय्यर, न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज खेलना मुश्किल

Australia Cricketers
Advertisment