IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बनी महिला खिलाड़ी

Deepti Sharma Records: भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. दीप्ति शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

Deepti Sharma Records: भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. दीप्ति शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Deepti Sharma

Deepti Sharma

Deepti Sharma Records: भारतीय स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा श्रीलंका के खिलाफ पांचवे टी20 मैच में एक विकेट लेते ही इतिहास रच दिया है. दीप्ति शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ दिया है. दीप्ति शर्मा के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 152 विकेट हो गया है. 

Advertisment

दीप्ति शर्मा टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला खिलाड़ी बनीं

दीप्ति शर्मा ने अब टी20 इंटरनेशनल में 132 मैचों में खेलते हुए कुल 152 विकेटअपनेनामकर लिया है. उन्होंने इस मैच में श्रीलंका के नीलाक्षिका सिल्वा का विकेट लेते ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 152 विकेट पूरे किए. दीप्ति शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शुट्ट को पीछे छोड़ दिया है. श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज शुरु होने से पहले मेगन शुट्ट टॉप पर थीं, लेकिन इस सीरीज में दीप्ति शर्मा ने उन्हें पछाड़ दिया है. मेगन शुट्ट अब महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. जबकि दीप्ति शर्मा टॉप पर पहुंच गई हैं. 

महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज

दीप्ति शर्मा (भारत) - 152 विकेट

मेगन शुट्ट (ऑस्ट्रेलिया) - 151 विकेट

हेनरिएट इशिम्वे (रवांडा) - 144 विकेट

निदा दार (पाकिस्तान) - 144 विकेट

सोफ एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) - 142 विकेट

भारतीय पुरुष और महिला टीम में टॉप पर हैं दीप्ति शर्मा

बता दें कि दीप्ति शर्मा भारत की ओर से महिला और पुरुष दोनों में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. भारतीय पुरुष टीम में अब तक कोई खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 150 विकेट के आंकड़े को पूरा नहीं किया है. अर्धशदीप सिंह पुरुष टीम में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 110 विकेट है.

यह भी पढ़ें:  ये हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी, टॉप पर पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज

ind-vs-sl Deepti Sharma
Advertisment