विश्‍व क्रिकेट ने एक और दिग्‍गज खिलाड़ी को खोया, सर एवर्टन वीक्स का निधन

पिछले तीन महीने से जब से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस का कहर बरप रहा है, तब से कई दिग्‍गज खिलाड़ी अपनी जान गवां चुके हैं. कुछ लोगों की मौत कोरोना से हुई तो कुछ ने अन्‍य बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Everton Weekes

Everton Weekes ( Photo Credit : ट्वीटर )

पिछले तीन महीने से जब से पूरी दुनिया पर कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर बरप रहा है, तब से कई दिग्‍गज खिलाड़ी अपनी जान गवां चुके हैं. कुछ लोगों की मौत कोरोना से हुई तो कुछ ने अन्‍य बीमारियों के कारण दम तोड़ दिया, अब क्रिकेट के एक और दिग्‍गज ने जान गवां दी है. वे वेस्‍टइंडीज क्रिकेट को बनाने वाले एक महत्‍वपूर्ण व्‍यक्‍ति थे. वेस्टइंडीज क्रिकेट के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स (Sir Everton Weeks) के निधन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (ICC) सहित कई क्रिकेटरों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें महान क्रिकेटर और बहुत अच्छा इंसान करार दिया. क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर डब्ल्यू तिकड़ी के सदस्य वीक्स का बुधवार को 95 साल की उम्र में निधन हो गया. क्रिकेट जगत उनके निधन से शोक में डूब गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः राजस्‍थान रॉयल्‍स अब सिखाएगा खेल की मार्केटिंग, BCCI देगा साथ

आईसीसी ने अपने बयान में कहा कि क्लाइड वाल्कॉट और फ्रैंक वारेल के साथ मिलकर मशहूर डब्ल्यू तिकड़ी के सदस्य वीक्स ने उस दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जब वेस्टइंडीज क्रिकेट का प्रभुत्व बढ़ रहा था. वीक्स का जन्म बारबाडोस में 1925 में हुआ था. उन्होंने 1948 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्किरिट ने कहा कि मुझे कभी सर एवर्टन को बल्लेबाजी करते हुए देखने का मौका नहीं मिला, लेकिन मुझे उनके बाद के वर्षों में उन्हें जानने का कुछ मौका मिला. मैंने पढ़कर और पुराने वीडियो देखकर उनके शानदार करियर के बारे में जाना.

यह भी पढ़ें ः कोरोना से ठीक हुए शाहिद अफरीदी, फिर आई कश्‍मीर की याद, जानिए क्‍या कहा

सर एवर्टन वेस्टइंडीज क्रिकेट के संस्थापकों में से थे. वह भद्रजन और बहुत अच्छे इंसान थे. वीक्स ने अपने करियर में 48 टेस्ट मैच खेले जिसमें 58.61 की औसत से 4455 रन बनाए जिसमें 15 शतक शामिल हैं. उनके नाम पर लगातार पांच पारियों में शतक जमाने का अनोखा रिकार्ड है जो 1948 से अब भी बना हुआ है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ जमैका में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में 141 रन बनाने के बाद भारतीय दौरे में 128, 194, 162 और 101 रन बनाए. वह छठवीं पारी में शतक जमाने के करीब थे लेकिन मद्रास में खेले गए मैच में 90 रन पर आउट हो गए थे.

यह भी पढ़ें ः vivo से BCCI को हर साल मिलते हैं 440 करोड़ रुपये, 2020 तक है करार

वर्तमान क्रिकेटरों ने भी वीक्स के निधन पर शोक व्यक्त किया. पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट किया कि वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन से दुखी हूं. बारबाडोस में आईसीसी सम्मेलन के दौरान उनसे मिला था. उन्हें उनके मैच रेफरी रहते हुए हमारे बीच हुई बातचीत याद थी. उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना. पूर्व बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, वेस्टइंडीज के दिग्गज सर एवर्टन वीक्स के निधन के बारे में सुना. वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक थे. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक आथरटन ने कहा, सर एवर्टन वीक्स के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. वह विनम्र इंसान जिन्होंने अपनी महानता को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा, मुझे पिछले दो दशकों में कई बार सर एवर्टन के साथ समय बिताने का मौका मिला. उनकी उपस्थिति में हमेशा खुशनुमा माहौल बना रहता था. उनसे काफी कुछ सीखने को मिला. वह वास्तव में बहुत अच्छे इंसान थे.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 :BCCI नहीं छोड़ेगी vivo का साथ! पेटीएम, ड्रीम इलेवन, बाइजू और स्विगी का क्‍या होगा

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. एमसीसी ने बयान में कहा, सर एवर्टन वीक्स के निधन से एमसीसी और लार्ड्स में हर कोई दुखी है. उन्हें हमेशा वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेट में एक के रूप में याद किया जाएगा. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी ने ट्विटर पर लिखा, हमने आज एक दिग्गज क्रिकेटर खो दिया. सर एवर्टन वीक्स वेस्टइंडीज क्रिकेट के शानदार इतिहास और विरासत का हिस्सा थे. वह शानदार इंसान थे. उनके परिवार के प्रति संवेदना. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

Source :

corona-virus covid-19 West Indies Cricket
      
Advertisment