Advertisment

राजस्‍थान रॉयल्‍स अब सिखाएगा खेल की मार्केटिंग, BCCI देगा साथ

पेशेवर क्रिकेटरों को संन्यास लेने के बाद किसी अन्य कार्य के लिए तैयार करने के प्रयास के तहत आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स बीसीसीआई के साथ मिलकर आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए खेल मार्केटिंग कोर्स की पेशकश करेगा.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
Rajasthan Royals

राजस्‍थान रॉयल्‍स ( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

पेशेवर क्रिकेटरों को संन्यास लेने के बाद किसी अन्य कार्य के लिए तैयार करने के प्रयास के तहत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) (BCCI) के साथ मिलकर आईपीएल से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए खेल मार्केटिंग कोर्स की पेशकश करेगा. राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) (NCA) इस कोर्स में दिलचस्पी रखने वाले खिलाड़ियों की सूची साझा करेगा. इस कोर्स से खिलाड़ियों को भविष्य में फायदा मिल सकता है. 

यह भी  पढ़ें ः कोरोना से ठीक हुए शाहिद अफरीदी, फिर आई कश्‍मीर की याद, जानिए क्‍या कहा

पहले समूह के खिलाड़ियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार एनसीए बीसीसीआई के जरिए राजस्थान रायल्स के साथ मिलकर आईपीएल के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों के बड़े समूह के लिए यह कोर्स चलाएगा. यह आस्ट्रेलिया के डीकिन विश्वविद्यालय और डीकिन कंपनी के तहत सहयोगी प्रमाणपत्र कार्यक्रम होगा जिसके लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी उन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर रहा है जो इस कोर्स में हिस्सा लेंगे. राजस्थान रॉयल्स के मुख्य संचालन अधिकारी जैक लुश मैकक्रम ने कहा कि हम वर्तमान और पूर्व आईपीएल खिलाड़ियों के लिए मानार्थ तौर पर ऑनलाइन खेल मार्केटिंग कोर्स को लेकर बीसीसीआई के जरिये एनसीए के साथ काम करने को लेकर बेहद खुश हैं.

Source :

rajasthan-royals ipl bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment