Womens World Cup 2025 : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स भी कर रहे भारत की शेरनियों की खूब तारीफ, जानिए किसने क्या कहा?

ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम की जीत पर पाकिस्तान से भी आई बधाई, अख्तर से लेकर अकरम तक सबने की तारीफ, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

ICC Womens World Cup 2025: भारतीय महिला टीम की जीत पर पाकिस्तान से भी आई बधाई, अख्तर से लेकर अकरम तक सबने की तारीफ, जानिए किसने क्या-क्या कहा?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Womens World Cup 2025 Pakistan legend cricketers praise Indian womens team win first icc trophy

Womens World Cup 2025 Pakistan legend cricketers praise Indian womens team win first icc trophy

Womens World Cup 2025 : आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर इतिहासिक जीत दर्ज की. भारत की ये जीत 52 सालों के लंबे इंतजार के बाद आई है. हरमन एंड कंपनी की इस जीत पर भारतीय दिग्गजों ने तो उनकी तारीफ की ही, साथ ही साथ पाकिस्तान के भी पूर्व क्रिकेटर टीम इंडिया की सराहना करते नहीं थक रहे हैं. आइए जानते हैं कि किसने क्या-क्या कहा?

Advertisment

वसीम अकरम ने क्या कहा?

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम ने भारतीय महिला टीम की खूब तारीफ की. उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि, 'उन्होंने खेल पर पूरी तरह से अपनी पकड़ बनाए रखी. बैटिंग, बॉलिंग चाहे फील्डिंग, उन्होंने तीनों एरिया में अपना वर्चस्व बनाए रखा. चाहे वो पहले बैटिंग करें या पहले फील्डिंग उन्होंने जीत हासिल की. ऐसा लग रहा था मानो ये टूर्नामेंट टीम इंडिया वर्सेज रेस्ट ऑफ वर्ल्ड था.'

ये भी पढ़ें: Shafali Verma: वुमेन्स वर्ल्ड कप FINAL की स्टार शेफाली वर्मा ने खोला अपनी सफलता का राज, बोलीं- 'मुझे तो भगवान ने भेजा'

शोएब अख्तर ने भी जमकर की तारीफ

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी भारत की बेटियों की जमकर तारीफ की. उन्होंने टीम के एफर्ट को सराहा और साथ ही भारतीय क्रिकेट के सिस्टम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत की जीत इत्तेफाक नहीं है. उनके क्रिकेट सिस्टम को देखिए, उनकी तरक्की ऐसे ही नहीं हुई है. हिंदुस्तान को बहुत बहुत मुबारक हो. आप बहुत अच्छा खेले. उनका बदलाव देखिए, उनके कप्तान की नीयत देखिए, उनके खेलने का अंदाज देखिए.'

उन्होंने कहा, 'एक वक्त था जब पाकिस्तान ऐसे खेलता था. मगर अब भारत ऐसा खेल रहा है. आता है एक समय. जो देश नीचे जाते हैं, वो ऊपर भी आते हैं. लेकिन ऐसा न हो कि जैसे वेस्टइंडीज क्रिकेट खत्म हो गई है वैसे पाकिस्तान क्रिकेट भी खत्म हो जाए. मुझे बहुत दुख होता है कि हमारे साथ हॉकी और स्क्वॉश में ऐसा हो चुका है. वहां चीजें ट्रैक पर नहीं आ पाईं. अगर हम यही करते रहे तो न ऐसा कहा जाए कि हम भी कभी क्रिकेट खेलने वाले देश हुआ करते थे. हमारा पड़ोसी देश ऊपर जा रहा है.'

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: 'जेन्टलमैन गेम नहीं है क्रिकेट', अतरंगी कैप्शन के साथ हरमन ने शेयर किया पोस्ट

Wasim Akram INDW vs SAW ICC Women's World Cup 2025
Advertisment