/newsnation/media/media_files/2025/11/03/harmanpreet-kaur-share-insta-post-2025-11-03-13-51-49.jpg)
Harmanpreet Kaur Share insta Post
Harmanpreet Kaur : भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार की रात इतिहास रचा और आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में खिताबी जीत दर्ज की. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती. इसके बाद अब हरमन ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी के साथ एक पोस्ट शेयर किया है, जिसका कैप्शन काफी अतरंगी है.
हरमनप्रीत कौर ने शेयर किया पोस्ट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खिताबी जीत के अगले दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अतरंगी कैप्शन लिखा है. हरमन ने जो फोटो शेयर की है, उसमें वह ट्रॉफी के साथ सोतीं दिख रही हैं, साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा- कुछ सपने एक अरब लोग शेयर करते हैं. इसलिए क्रिकेट सबका गेम है. साथ ही फोटो में हरमन ने जो टी-शर्ट पहनी है, उसमें लिखा है- Cricket is a Gentleman's game everyones game.
CAPTAIN HARMANPREET KAUR SLEEPING WITH WORLD CUP TROPHY 🥺❤️ pic.twitter.com/F6yIRa8J9F
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 3, 2025
हरमन की कप्तानी में भारत ने जीती ट्रॉफी?
आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर खिताबी जीत दर्ज की. महिला टीम ने 52 सालों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती है. इस जीत का जश्न पूरे देश ने खुलकर मनाया और खिलाड़ियों की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं रहा. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने फाइनल मैच में कमान की कप्तानी की, जिसने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
टूर्नामेंट में हरमन का प्रदर्शन
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में 9 मुकाबले खेले, जिसकी 8 पारियों में वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आईं. इस दौरान हरमन ने 32.50 के औसत और 89.04 की स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 2 छक्के लगाए.
ये भी पढ़ें:INDW vs SAW: ये हैं टीम इंडिया की जीत की 5 हीरो परफॉर्मर, अपने प्रदर्शन से बना दिया भारत को चैंपियन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us