/newsnation/media/media_files/2025/11/03/world-cup-2025-final-award-and-prize-ceremony-shafali-verma-and-deepti-sharma-clinch-important-title-2025-11-03-13-08-23.jpg)
World Cup 2025 Final: फाइनल की रात शेफाली-दीप्ति की हो गई चांदी, जानिए किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड Photograph: (Source - X/Jio Hotstar)
Women World Cup 2025 final Award and Prize: 52 साल के इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्वकप ट्रॉफी पर अपना नाम लिखने में कामयाब हुई है. 2 नवंबर 2025 की रात हमेशा के लिए महिला क्रिकेट जगत में अमर हो गई है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रन बनाए, फिर दक्षिण अफ्रीका को 246 रनों पर ढेर कर दिया. आइए जानते हैं फाइनल की रात किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला.
शेफाली वर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप 2025 में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला. क्योंकि वह मुख्य 15 सदस्यीय दल का हिस्सा नहीं थीं, 30 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद उन्हें एंट्री मिली. शेफाली सीधा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमाइफाइनल मुकाबले में उतरीं थीं. फाइनल में उन्होंने 78 गेंदों में 87 रन की पारी खेली और 2 विकेट भी हासिल किए. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
दीप्ति शर्मा बनीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, उन्होंने फाइनल में 58 गेंदों में 58 रन की पारी खेली. फिर 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट भी हासिल किए. वर्ल्ड कप 2025 की 9 पारियों में उन्होंने सबसे ज्यादा 22 विकेट अपने खाते में जोड़ी साथ ही बल्ले से 3 अर्धशतक समेत 215 रन बनाए.
लौरा वुल्फार्ट ने बनाए सबसे ज्यादा रन
दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वुल्फार्ट ने फाइनल में 98 गेंदों में 101 रन की पारी खेली. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी बनीं. लौरा ने 9 पारियों में 71 की लाजवाब औसत के साथ 571 रन बनाए. उन्होंने 2 शतक जड़े और 3 बार अर्धशतक का आंकड़ा पार किया.
इतनी मिली इनामी राशि
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से विजेता टीम इंडिया को 4.48 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि 39.77 करोड़ रुपये दिए गए हैं. उपविजेता दक्षिण अफ्रीका को 2.24 मिलियन यूएस डॉलर्स यानि 19.88 करोड़ रुपये मिले हैं. इसके अलावा बीसीसीआई की ओर से 51 करोड़ की इनामी राशि का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें - Women World Cup 2025 Final: लगातार 3 मैच हार गई थी टीम इंडिया, फिर ये खिलाड़ी बनीं भारत की लकी चार्म
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us