WPL 2025 Schedule: WPL 2025 का शेड्यूल हुआ जारी, 14 फरवरी से होगी शुरुआत, जानें कहां होगा फाइनल

women premier league 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होने जा रही है। आइए जानते हैं फाइनल कब होगा, कितने मैच खेले जाएंगे और कहां खेले जाएंगे

author-image
Anurag Tiwari
New Update
women premier league 2025 schedule start date

women premier league 2025 schedule start date Photograph: (Social Media)

WPL 2025 Schedule: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. बीसीसीआई ने गुरुवार को इसके शेड्यूल का एलान कर दिया. इस बार टूर्नामेंट चार शहरों में खेला जाएगा - बड़ौदा, बंगलूरू, मुंबई और लखनऊ. बड़ौदा और लखनऊ पहली बार इस लीग की मेजबानी करेंगे.

Advertisment

कुल 22 मैच होंगे

डब्ल्यूपीएल में इस बार भी पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मैच खेलेगी. यानी एक टीम कुल आठ मैच खेलेगी. लीग स्टेज के 20 मैच 14 फरवरी से 11 मार्च तक चलेंगे. खास बात ये है कि इस बार किसी भी दिन दो मैच (डबल हेडर) नहीं होंगे.

शुरुआत बड़ौदा से होगी

टूर्नामेंट का पहला मैच बड़ौदा के नए बने बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें गुजरात जायंट्स का सामना मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. ये मैच टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत करेगा.

फाइनल मुंबई में

डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल 15 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके अलावा, प्लेऑफ के दोनों मैच (एलिमिनेटर और फाइनल) भी मुंबई में ही होंगे.

लखनऊ में यूपी वॉरियर्स के मैच

लखनऊ पहली बार इस लीग की मेजबानी कर रहा है. यहां यूपी वॉरियर्स के चार मैच होंगे, जो 3 मार्च से 8 मार्च के बीच खेले जाएंगे.

हर दिन सिर्फ एक मैच

इस बार हर दिन सिर्फ एक ही मैच होगा. पॉइंट्स टेबल  में सबसे ऊपर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी. वहीं, दूसरे और तीसरे नंबर की टीमें एलिमिनेटर खेलेंगी.

शेड्यूल

पहला मैच: 14 फरवरी, बड़ौदा 
फाइनल: 15 मार्च, मुंबई 
मैच टाइमिंग: सभी मैच शाम 7:30 बजे से.
डब्ल्यूपीएल 2025 महिला क्रिकेट को और आगे ले जाने का एक बेहतरीन मौका है.

ये भी पढ़ें-   Rishabh Pant: ऋषभ पंत ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, आयुष बडोनी के अंडर खेलते आएंगे नजर

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: केएल राहुल नहीं इस खिलाड़ी को कप्तान बनाने की तैयारी में है DC, जल्द हो सकता है ऐलान

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: CSK से PBKS तक... आईपीएल 2025 के लिए तय हुए इन 6 टीमों के कप्तान

 

 

 

WPL 2025 Schedule
      
Advertisment