ENG vs ZIM: टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड टीम पूरी तरह से लय में आ चुकी है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम ने हाल ही में जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट में बुरी तरह पराजत कर दिया. जिसके बाद इंडियन टीम के लिए खतरे की घंटी बज गई है. इंग्लिश टीम के अधिकतर खिलाड़ी इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. जिन्हें रोक पाना भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए आसान बिल्कुल भी नहीं रहेगा.
इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को हराया
नॉटिंघम में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच एकमात्र टेस्ट का आयोजन किया गया था. मेहमान टीम जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 565 रनों पर घोषित कर दी. ओली पोप ने सबसे ज्यादा 171 रनों का योगदान दिया. जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में पहली पारी में 265 रन बनाकर ढेर हो गई.
क्रेग इरविन की कप्तानी वाली टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए उतरना पड़ा. जहां दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों का सामना नहीं कर सके. यह टीम 255 रनों पर सिमट गई. इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर ने पहली पारी में तीन व दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें: ENG vs ZIM: हैरी ब्रूक ने लपका ऐसा हैरतअंगेज कैच, बेन स्टोक्स का मुंह रह गया खुला का खुला, यहां है वीडियो
फॉर्म में हैं टीम के सभी खिलाड़ी
जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड के अधिकतर खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा. इस मैच में बल्लेबाजी की बात करें तो ओली पोप के अलावा जैक क्रॉली ने 124 व बेन डकेट ने 140 रन ठोके. गेंदबाजी में शोएब बशीर दो पारियों को मिलाकर कुल 9 विकेट झटकने में कामयाब रहे. उनके अलावा कप्तान बेन स्टोक्स व तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने दो पारियों में तीन विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी
भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से ठीक पहले इंग्लैंड टीम लय में आ गई है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये अच्छे संकेत नहीं हैं. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 20 जून से उनके खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है. वहीं इंग्लैंड ने फिलहाल अपना स्क्वॉड घोषित नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: दिल्ली की जीत से आरसीबी को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंचना हुआ और भी आसान