ENG vs ZIM: नॉटिंघम में इंग्लैंड और जिम्बाब्वे के बीच खेला जा रहा इकलौता टेस्ट समाप्त हो चुका है. मेजबान इंग्लैंड ने एक पारी और 45 रनों से मुकाबला जीत लिया. इंग्लिश स्पिनर शोएब बशीर को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
मैच के दौरान जिम्बाब्वे की दूसरी पारी में हैरी ब्रूक ने स्लिप में एक उड़ता हुआ शानदार कैच पकड़ा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेन स्टोक्स का रिएक्शन ज्यादा खास है. फैंस इसकी काफी चर्चाएं कर रहे हैं.
हैरी ब्रूक का हैरतअंगेज कैच
ये वाकया जिम्बाब्वे की दूसरी पारी के समय हुआ. 48वां ओवर बेन स्टोक्स डाल रहे थे. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से वेसली मधवेरे स्ट्राइक पर मौजूद थे. ओवर की चौथी बॉल स्टोक्स ने थोड़ी शॉर्ट पिच फेंकी. जो तेज गति के साथ मधवेरे की छाती के पास गई.
उन्होंने इससे बचने का प्रयास किया. हालांकि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में चली गई. वहां मौजूद हैरी ब्रूक ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाकर इसे कैच में तब्दील कर दिया. यह कैच इतना बेहतरीन था कि इंग्लिश कैप्टन समेत टीम के सभी खिलाड़ी हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जोश हेजलवुड की आरसीबी टीम में दुबारा एंट्री, वापस आकर दिया ये बड़ा बयान
स्टोक्स का रिएक्शन वायरल
हैरी ब्रूक के इस कैच को देख बेन स्टोक्स बिल्कुल भौचक्के रह गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था कि ब्रूक ने यह कैच ले लिया है. गौरतलब है कि यह कैच काफी मुश्किल था. मगर ब्रूक ने इस मुश्किल काम को आसान बना दिया. इसे देख स्टोक्स का मुंह खुला का खुला रह गया. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर इसका वीडियो अपलोड किया.
इंग्लैंड ने दर्ज की शानदार जीत
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 565 रनों पर घोषित कर दी. जैक क्रॉली (124), बेन डकेट (140) और ओली पोप (171) ने बेहतरीन पारियां खेली. जवाब में जिम्बाब्वे पहली पारी में 265 रन बनाकर सिमट गई. ओपनर ब्रायन बेनेट ने 139 रनों का योगदान दिया.
इस टीम को इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए स्कोर के आधार पर फॉलोऑन खेलने के लिए उतरना पड़ा. दूसरी पारी में भी जिम्बाब्वे कुछ खास नहीं कर सकी. मेहमान टीम 255 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड ने जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: PBKS vs DC: दिल्ली की जीत से आरसीबी को हुआ जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में पहुंचना हुआ और भी आसान