/newsnation/media/media_files/2025/08/28/mohammed-shami-2025-08-28-22-55-45.jpg)
Mohammed Shami Photograph: (Social Media)
Mohammed Shami, IPL 2026: आईपीएल 2026 की सीजन की चर्चाएं अभी से शुरु हो चुकी है. सभी टीमें और खिलाड़ी अगले सीजन के प्लानिंग में लग गए हैं. इसी बीच आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा बने मोहम्मद शमी ने आईपीएल के 19वें सीजन में टीम बदलने को लेकर बड़ा बयान दिया है.
LSG टीम में जाने को लेकर क्या बोले मोहम्मद शमी?
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मीडिया से बातचीत में आईपीएल 2026 को लेकर भी बयान दिया. शमी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो अगले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद का साथ छोड़कर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने सकते हैं, जिसके कप्तान ऋषभ पंत हैं. इस सवाल के जवाब में शमी ने कहा, मैं किसी भी टीम के लिए खेलने को तैयार हूं. जो भी टीम ऑक्शन में मेरे लिए आगे आएगी. ये मेरे हाथ में नहीं हैं.
शमी ने आगे कहा, ये क्रिकेट का त्योहार आईपीएल है. जो लोगों का मनोरंजन करता है. इसमें जो भी टीम आपके लिए सबसे ज्यादा बोली लगाती है, आप उसके साथ चली जाती है. मोहम्मद शमी को आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ में खरीदा था. इस सीजन शमी ने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए थे. इस सीजन हैदराबाद का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था. टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.
ऋषभ पंत की टीम में जाएंगे मोहम्मद शमी?
आईपीएल 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स मोहम्मद शमी को मुख्य तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल कर सकती है, क्योंकि शमी के पास काफी अनुभव है. वहीं LSG की टीम में कोई ज्यादा अनुभवी तेज गेंदबाज नहीं है. युवा गेंदबाज मयंक अग्रवाल चोटिल ही रहते हैं. वो आईपीएल 2025 में सिर्फ एक मैच खेलें. वहीं मोहसिन खान टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. आवेश खान ही टीम के लिए रेगुलर खेलते हैं. ऐसे में शमी के बारे में संजीव गोयंका सोच सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए इस दिन दुबई पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं दलीप ट्रॉफी? सामने आई वजह