Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए इस दिन दुबई पहुंचेगी टीम इंडिया, सामने आई तारीख

Asia Cup 2025: एशिया कप की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई के लिए कब रवाना होगी, इसकी तारीख सामने आ चुकी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. वहीं इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया दुबई के लिए कब रवाना होगी, इसकी तारीख सामने आ चुकी है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Team India Asia Cup 2025

Team India Asia Cup 2025 Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप के शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी रह गया है. 9 सितंबर से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. जबकि इसका फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया ने पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. टीम में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं एशिया कप के लिए टीम इंडिया दुबई कब रवाना होगी इसपर भी फैंस की नजर है, जिसकी तारीख अब सामने आ गई है.

एशिया कप के लिए 4 सितंबर को दुबई पहुंचेंगे भारतीय खिलाड़ी

Advertisment

एशिया कप के लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को दुबई पहुंच सकती है. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता के शर्त पर PTI को जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया के खिलाफ 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएगी और पहला सेशन 5 सितंबर को ICC एकेडमी में आयोजित किया जाएगा. खिलाड़ियों को लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने शहर से दुबई पहुंचने के लिए कहा जाएगा.

एशिया कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

एशिया कप में टीम इंडिया को ग्रुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान भी शामिल है. भारत इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ मैच से करेगा. यह मुकाबला 10 सितंबर को दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा, जिसका इंतजार फैंस कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया ग्रुप में अपना आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी. यह मैच अबु धाबी में खेला जाएगा. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा.

यह भी पढ़ें:  शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं दलीप ट्रॉफी? सामने आई वजह

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू सैमसन का ये फॉर्म देख कैसे इग्नोर करेंगे गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव, प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:भारतीय मूल का प्लेयर जो करता है सेल्समैन का काम, अब एशिया कप 2025 में इस टीम की करेगा कप्तानी

टीम इंडिया एशिया कप Asia Cup 2025 Team India cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment