भारतीय मूल का प्लेयर जो करता है सेल्समैन का काम, अब एशिया कप 2025 में इस टीम की करेगा कप्तानी

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. ओमान की टीम पहली बार एशिया कप खेलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भारतीय मूल के हैं?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. ओमान की टीम पहली बार एशिया कप खेलेगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह भारतीय मूल के हैं?

author-image
Roshni Singh
New Update
Jatinder Singh

Jatinder Singh Photograph: (Social Media)

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. टूर्नामेंट की 9 सितंबर से शुरुआत हो रही है. एशिया कप का फाइनल मैच 28 सितंबर को खेला जाएगा. पहली बार एशिया कप में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है. ओमान की टीम पहली बार एशिया कप में खेलते नजर आएगी. इसके लिए ओमान ने अपने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. ओमान की कप्तानी भारतीय मूल के जतिंदर सिंह करेंगे. 

Advertisment

जतिंदर सिंह ने की मस्कट से पढ़ाई

जतिंदर सिंह के पिता साल 1975 में ही ओमान चले गए थे और वहां वो रॉयल ओमान पुलिस में कारपेंटर का काम करते थे. जतिंदर सिंह का जन्म 5 मार्च 1989 में लुधियाना में हुआ था. वहीं से उन्होंने पढ़ाई की शुरुआत की. इसके बाद जतिंदर ने ओमान की राजधानी मस्कट में पढ़ाई शुरू की और वहीं से अपना क्रिकेट करियर शुरू किया. इसके बाद वो भारत वापस आ गए थे, लेकिन फिर साल 2003 में वो परिवार के साथ ओमान शिफ्ट हो गए.

सेल्समैन का भी काम करते हैं जतिंदर सिंह

इसके बाद जतिंदर सिंह को ओमान की अंडर-19 टीम में मौका मिला. इसके बाद उन्होंने 2015 में ओमान की सीनियर टीम में जगह बनाई. 36 साल के जतिंदर सिंह एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. हालांकि क्रिकेट बनने का बाद भी जतिंदर अपने परिवार को चलाने के लिए सेल्समैन का काम करते हैं.

जतिंदर सिंह का इंटरनेशनल करियर

जतिंदर सिंह की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने ओमान के लिए 61 वनडे मैचों में कुल 1704 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. उन्होंने इस दौरान 2.37 की औसत से बल्लेबाजी की है. वहीं जतिंदर सिंह ने 64 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1399 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. उनका औसत 24.54 का रहा है. 

यह भी पढ़ें:  ये हैं वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज शामिल

यह भी पढ़ें:  एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने खेली एक और तूफानी पारी, 37 गेंदों में जड़ दिए इतने रन

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा के पास है वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, करना होगा बस ये छोटा सा काम

sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 oman cricket team jatinder singh
Advertisment