शुभमन गिल क्यों नहीं खेल रहे हैं दलीप ट्रॉफी? सामने आई वजह

Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी में कई खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल समेत कई खिलाड़ी पहले और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं.

Shubman Gill: दलीप ट्रॉफी में कई खिलाड़ी खेल रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल समेत कई खिलाड़ी पहले और दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

Shubman Gill In Duleep Trophy: दएशिया कप 2025 से पहले दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है. टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल मैच नॉर्थ जोन और ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा. जबकि दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थ ईस्ट के बीच खेला जा रहा है, लेकिन इन दोनों टीमों के कप्तान मैच शुरू होने से पहले बाहर हो गए. शुभमन गिल, अभिमन्यु ईश्वरन और ध्रुव जुरेल समेत कई खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं.

इस वजह से दलीप ट्रॉफी से बाहर हुए शुभमन गिल

Advertisment

ईएसपीएन के मुताबिक शुभमन गिल को नार्थ जोन का कप्तान बनाया जा रहा था, लेकिन उन्होंने तबीयत खराब होने की वजह से ईस्ट जोन के खिलाफ होने से मैच से बाहर हो गए. वहीं शुभमन गिल को एशिया कप से पहले BCCI के बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भी जाना है. शायद यही वजह है कि वो दलीप ट्रॉफी से बाहर हो गए. गिल को एशिया कप में टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया है. वो शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते भी नजर आएंगे.

ईशान किशन के चोटिल होने की वजह से बाहर होने के बाद अभिमन्यु ईश्वरन को सेंट्रल जोन की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन बुखार की वजह से अभिमन्यु ईश्वरन क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करने वाले रजत पटीदार को सेंट्रल जोन की कप्तानी सौंपी गई है. इसके अलावा ध्रुव जुरेल भी ग्रोइन इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं.

रजत पाटीदार ने जड़ दिया शतक

दलीप ट्रॉफी का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सेंट्रल जोन और नॉर्थईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्रल जोन ने 2 विकेट पर 432 रन बना लिया है. कप्तान रजत पटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली. उस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के लगाए. 

यह भी पढ़ें:  Asia Cup 2025: संजू सैमसन का ये फॉर्म देख कैसे इग्नोर करेंगे गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव, प्लेइंग 11 में मिलेगा मौका?

यह भी पढ़ें:भारतीय मूल का प्लेयर जो करता है सेल्समैन का काम, अब एशिया कप 2025 में इस टीम की करेगा कप्तानी

यह भी पढ़ें: ये हैं वनडे में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले खिलाड़ी, लिस्ट में 2 भारतीय दिग्गज शामिल

Abhimanyu Easwaran dhruv jurel Shubman Gill cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment