/newsnation/media/media_files/2025/02/18/RcsJgerZr19n1jGaplB5.jpg)
Champions Trophy 2025: क्या 8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में लिख पाएंगे ये इतिहास? (Social Media)
Champions Trophy 2025: क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बुधवार (19 फरवरी) से शुरुआत होगी. 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी हो रही है. इस बार कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमें में एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं. ऐसे में इस बार कुछ ऐसा देखने को मिल सकता है जो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कभी नहीं हुआ है. बता दें कि टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा
वनडे में 350 के स्कोर बनना अब आम बात
टी20 के इस वक्त में आज कल वनडे क्रिकेट में 300 रन बनाना काफी आसान हो गया है. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में कई बार 350 से भी ज्यादा का स्कोर बन चुका है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक कभी भी 350 का स्कोर नहीं बना है. आज तक कोई भी टीम ये कारनामा नहीं कर सकी है.
न्यूजीलैंड ने बनाया है चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. न्यूजीलैंड ने साल 2004 में USA के खिलाफ 4 विकेट पर 347 रनों का स्कोर खड़ा किया था और 350 का आंकड़ा नहीं छू सकी थी, लेकिन आज के वक्त में कई ऐसी टीम है जो 350 के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है. इन टीमों में एक से बढ़कर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं, जिसमें टीम इंडिया भी शामिल है. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर का बल्ला चला तो भारत 350 के आंकड़े को आसानी से पार कर सकता है.
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का सबसे बड़ा स्कोर 331 रन है जो साल 2013 में बना था. उस साल एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था. क्या टीम इंडिया इस बार 350 का आंकड़ा पार कर पाएगी, ये देखना दिलचस्प होगा.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 से पहले ही भारत का 4 दशक पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, धोनी-कोहली रह गए पीछे