USA Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज होने से पहले ही वर्ल्ड क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड टूट गया है. दरअसल यूएसए की टीम ने इतिहास रच दिया है. यूएसए ने वनडे क्रिकेट में बड़ा कारनामा करते हुए भारतीय टीम के 40 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. USA की टीम ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2023-27 के मैच में ओमान को 57 रन से हराकर इतिहास रच दिया.
दरअसल ओमान के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेले गए वनडे मुकाबले में USA ने पहले बल्लेबाजी करते 35.3 ओवर में महज 122 रनों पर सिमट गई. अमेरिका के लिए मिलिंद कुमार ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. वहीं ओमान की ओर से शकील अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, समय श्रीवास्तव और सिद्धार्थ बुक्कापट्टनम को 2-2 सफलता मिली.
USA ने तोड़ा भारत का वर्ल्ड रिकॉर्ड
इसके बाद अमेरिका के दिए 122 रनों का पीछा करने उतरी ओमान की टीम का आगाज तो शानदार रहा है, लेकिन देखते ही देखते ओमान की पूरी टीम 25.3 ओवर में 65 रनों पर ही ढेर हो गई. USA के गेंदबाज नोस्तुश केंजीगे ने 5 विकेट चटकाए. इस जीत के साथ ही USA की टीम ने वनडे मैच में 122 रन के सबसे कम स्कोर का बचाव करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने भारत के 40 साल पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालांकि इसमें कम ओवरों के मुकाबले या संशोधित लक्ष्य वाले मुकाबले शामिल नहीं है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 1985 में बनाया था ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें, भारत ने साल 1985 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में 126 रनों के टारगेट का डिफेंड किया था. टीम इंडिया ने उस मैच में पाकिस्तान को 87 रनों पर समेट दिया था और टीम इंडिया ने 38 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. अब अमेरिका की क्रिकेट टीम ने भारत को पीछे छोड़ इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें: PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहद खराब है पाकिस्तान का रिकॉर्ड, सभी मैचों में मिली है शिकस्त
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ODI में बतौर कप्तान सिर्फ रोहित शर्मा ने किया है ये कारनामा, धोनी-कोहली रह गए पीछे