WI vs SA : रोमांचक टी20 मैच में 1 रन से इस टीम को मिली जीत

दक्षिण अफ्रीका न नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
SA beat West Indies in final over thriller

SA beat West Indies in final over thriller ( Photo Credit : ians)

दक्षिण अफ्रीका न नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी 20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को एक रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक के 51 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 72 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन ही बना सकी और उसे रोमांचक मुकाबले में एक रन से पराजय झेलनी पड़ी. तबरेज शम्सी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisment

यह भी पढ़ें : ICC Ranking : केन विलियमसन नंबर वन बल्लेबाज, जानिए विराट कोहली का हाल

विंडीज को अंतिम ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी और फैबियन एलेन ने टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो सके. विंडीज की ओर से एविन लुइस ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन और निकोलस पूरन ने 28 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के के सहारे 27 रन बनाए जबकि फैबियन 14 रन बनाकर नाबाद रहे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एनरिच नॉत्र्जे और शम्सी ने दो-दो विकेट लिए जबकि जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिदी और कैगिसो रबादा ने एक-एक विकेट लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए विंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 25, लेंडल सिमंस ने 22, शिमरॉन हेत्मायेर ने 17 और जैसन होल्डर ने 16 रन बनाए.

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार, देखिए लिस्ट 

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की पारी में वान डेर डुसेन ने 32, एडम मारक्रम ने 23 और रीजा हेंड्रिक्स ने 17 रनों का योगदान दिया जबकि रबादा चार रन बनाकर नाबाद रहे. विंडीज की ओर से ओबेड मैकॉय ने चार विकेट और ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लिए. दोनों टीमों के बीच एक जुलाई को इसी मैदान पर सीरीज का चौथा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • शानदार मैच में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को एक रन से हराया
  • तबरेज शम्सी शानदार गेंदबाजी के लिए बने प्लेयर ऑफ द मैच
  • पांच मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम चल रही है आगे

Source : IANS

SA vs WI
      
Advertisment