/newsnation/media/media_files/2025/10/10/ind-vs-wi-west-indies-team-black-arm-band-2025-10-10-13-29-27.jpg)
दिल्ली में काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी वेस्टइंडीज ? Photograph: (Source - Social Media/West Indies Cricket)
IND vs WI 2nd Test: आज यानि 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुरू हो चुका है. अहमदाबाद में पहला टेस्ट पारी और 140 रन से हारने के बाद मेहमानों को जीत की उम्मीद है. दिल्ली में पहले भी विंडीज टीम भारत को 2 टेस्ट मैच हरा चुकी है. इस मैच में रोस्टन चेज की कप्तानी वाली टीम के सभी खिलाड़ी अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है? आइए आपको बताते हैं.
इस वजह से वेस्टइंडीज ने बांधी काली पट्टी
दरअसल, 4 अक्टूबर को दिग्गज कैरिबियाई ऑल राउंडर बर्नार्ड जूलियन ने 75 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. उन्हीं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए वेस्टइंडीज टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपनी बाजू पर काली पट्टी बांधी है, खेल में अक्सर देखने को मिलता है. जूलियन 1975 में हुए पहले वर्ल्ड कप में खेले थे और वेस्टइंडीज को चैंपियन बनाने में भूमिका निभाई थी.
The West Indies players are wearing black armbands on day 1 as a tribute to former player Bernard Julien who passed away last week.
— Windies Cricket (@windiescricket) October 10, 2025
Julien was a member of the 1975 World Cup winning team. #INDvWI | #MenInMaroonpic.twitter.com/XCTQh8TuIR
क्लाइव लॉयड ने भी किया था याद
वेस्टइंडीज को शुरुआती 2 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान क्लाइव लॉयड ने भी बर्नार्ड जूलियन के निधन पर उन्हें याद किया और 1975 वर्ल्ड कप में उनके योगदान की सराहना की. पूर्व विंडीज कप्तान ने कहा कि बर्नार्ड हमेशा मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दिया करते थे और जिम्मेदारी से कभी मुंह नहीं मोड़ा. उन्होंने कहा,
"उन्होंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत से ज़्यादा दिया। उन्होंने कभी अपनी ज़िम्मेदारियों से मुँह नहीं मोड़ा, और मैं बल्ले और गेंद दोनों से उन पर हमेशा भरोसा कर सकता था। उन्होंने हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। वह कितने बेहतरीन क्रिकेटर थे।"
बर्नार्ड जूलियन का करियर
साल 1973 में पदार्पण करने वाले बर्नार्ड जूलियन ने 24 टेस्ट मैच खेलते हुए 30.92 की औसत के साथ 866 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 फिफ्टी भी देखने को मिली. साथ ही उनके नाम 50 टेस्ट विकेट भी हैं. वनडे में उन्होंने 12 मैच खेले जिसमें 86 रन बनाने के साथ 18 विकेट अपने नाम किए.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Auction: दिसंबर में इस दिन हो सकता है IPL ऑक्शन, खिलाड़ियों को रिटेन करने की डेडलाइन भी आई सामने
यह भी पढ़ें - भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने लपका ऐसा कैच, जोंटी रोड्स को भी देखकर होगा गर्व, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें - जसप्रीत बुमराह ने दिल्ली टेस्ट में रचा इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज