Rohit Sharma: सिडनी टेस्ट क्यों नहीं खेल रहे हैं रोहित शर्मा? जसप्रीत बुमराह ने बताई असली वजह

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा आखिर क्यों नहीं खेल रहे हैं? टॉस के वक्त कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इसकी असली वजह बताई.

Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा आखिर क्यों नहीं खेल रहे हैं? टॉस के वक्त कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इसकी असली वजह बताई.

author-image
Sonam Gupta
New Update
rohit sharma jasprit bumrah

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में शुरू हो चुका है. मगर, इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. इसके बाद से ही हर तरफ चर्चा हो रही है की आखिर रोहित इस मैच का हिस्सा क्यों नहीं हैं? इसकी वजह टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस के दौरान बताई.

Advertisment

Rohit Sharma को लेकर बुमराह ने कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं. पिछले दिनों उनके संन्यास की खबरें आ रही थीं. इसलिए जब रोहित को प्लेइंग इलेवन में नहीं देखा, तो हर तरफ लोग परेशान हो गए की कहीं हिटमैन ने टेस्ट से रिटायरमेंट तो नहीं ले लिया.

मगर, सिडनी टेस्ट में कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने कहा, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते हैं. हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. पिछला मैच रोमांचक था. घास काफी स्पाईसी नहीं लग रही है. हमने हमेशा हार से उबरना सीखा है. हम इसका बेसब्री से इंतजार करेंगे. हमारे कप्तान ने रेस्ट लेने का विकल्प चुना है. यह हमारी एकजुटता को दर्शाता है. हमने 2 बदलाव किए हैं. रोहित ने बाहर होने का विकल्प चुना है और चोटिल आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है.'

आकाशदीप इंजरी के चलते हुए हैं बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाश दीप इंजरी के चलते सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पीठ में चोट लगी है, जिसके चलते वह रूल्ड आउट हो गए. उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है. बताते चलें, 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही है. अब सिडनी में उनके पास सीरीज को बराबर करने का मौका है.

ऑस्ट्रेलिया: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

टीम इंडिया: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें:IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में ये 3 बल्लेबाज बना सकते हैं 1000 से ज्यादा रन, रचा जाएगा नया इतिहास

cricket news in hindi sports news in hindi Rohit Sharma
Advertisment