टीम इंडिया के दो स्टार क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. इन दोनों ने टी20 व टेस्ट फॉर्मैट को अलविदा कह दिया है. यानि अब वह केवल वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे. इन दोनों की महत्वाकांक्षा साउथ अफ्रीका में होने वाले विश्व कप 2027 में हिस्सा लेने की होगी. हालांकि तब तक रोहित की उम्र 40 हो जाएगी. वहीं विराट भी 38-39 के होंगे.
ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके उम्र और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए उन्हें मौका देगा या नहीं, फिलहाल इसको लेकर संशय बना हुआ है. हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे सौरव गांगुली ने कहा कि जो भी बेहतर करेगा, उन्हें खेलते रहना चाहिए.
विराट-रोहित पर बोले सौरव गांगुली
पिछले कुछ समय से विराट कोहली व रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट से संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने इन दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों के सामने एक शर्त रखी है. जिसके मुताबिक 2027 विश्व कप में खेलने के लिए उन्हें आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फॉर्म साबित करनी होगी. हालांकि विराट व रोहित के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की संभावना कम है.
ऐसे में कुछ लोगों का यह मानना है कि वह वनडे इंटरनेशनल को भी अलविदा कह देंगे. हाल ही में एक कार्यक्रम में पहुंचे भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली से विराट कोहली व रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल किया. इसके जवाब में गांगुली ने कहा कि जो बेहतर करेगा, उन्हें आगे खेलना जारी रखना चाहिए. साथ ही दादा का यह भी कहना था कि विराट और रोहित दोनों का ओडीआई में रिकॉर्ड कमाल का है.
ये भी पढ़ें: AUAW vs INAW: लगातार तीसरा मैच हारी इंडिया ए वूमेन, तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने कही ये बात
"कहना मुश्किल है. जो अच्छा करेगा वो खेलेगा. अगर वो अच्छा करते हैं, तो उन्हें खेलते रहना चाहिए. कोहली का वनडे रिकॉर्ड कमाल का है. रोहित शर्मा का भी. दोनों ही सफ़ेद गेंद वाले क्रिकेट में कमाल के हैं".
"भारतीय क्रिकेट किसी के लिए नहीं रुकता. यहां अपार प्रतिभा हैं जब सुनील गावस्कर गए, तो सचिन तेंदुलकर आएं राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण भी आएं जब वे गए, तो विराट कोहली उभरें और जब कोहली गए, तो यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और गिल उभरे".
ये भी पढ़ें: Bangladesh U19: बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को हराकर जीता ट्राई सीरीज का खिताब