Asia Cup 2025 में Team India की ओपनिंग जोड़ी क्या होगी? इन प्लेयर्स में दिखेगी जंग

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम चुनना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होने वाला है.

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए BCCI जल्द ही टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम चुनना सेलेक्टर्स के लिए आसान नहीं होने वाला है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Abhishek Sharma Sanju Samson

Abhishek Sharma, Sanju Samson Photograph: (Social Media)

Advertisment

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का 9 सितंबर से आगाज होगा. इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मट में खेला जाएगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली यह टूर्नामेंट खेलते नजर नहीं आएंगे. वहीं बीसीसीआई ने अब तक एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है. BCCI अगस्त के आखिरी तक टीम की घोषणा कर सकती है, लेकिन इसके लिए भारतीय सेलेक्टर्स को काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी, क्योंकि यहां ओपनिंग के लिए ही 4 दावेदार हैं. 

संजू सैमसन (Sanju Samson)

संजू सैमसन पिछले कुछ सालों से टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की ओपनिंग जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. ओपनिंग करते हुए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. इस दौरान संजू सैमसन 3 शतक जड़ चुके हैं. बतौर ओपनर संजू काफी खतरनाक हो जाते हैं. वहीं विकेटकीपिंग में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर्स शायद उन्हें बाहर करना चाहेंगे.

अभिषेक शर्मा  (Abhishek Sharma)

अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20 इंटरनेशनल में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज हैं. पिछले कुछ सालों से वहीं संजू सैमसन के साथ टीम में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर रहे हैं. अभिषेक तूफानी पारी खेलने के लिए जाने जाते हैं. वो टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक भी जड़ चुके हैं. ऐसे में उनका खेलना तय माना जा रहा है.

केएल राहुल (KL Rahul)

केएल राहुल ने हाल में इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाएं. वहीं आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की और उनका प्रदर्शन शानदार रहा. ऐसे में वो यूएई के पिच पर बतौर ओपनिंग अच्छा कर सकते हैं. हालांकि अब देखने वाली बात है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स उन्हें मौका देते हैं या नहीं. 

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi)

यशस्वी जायसवाल का बतौर ओपनर टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. वो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करते हैं और धमाल मचाते हैं. IPL 2025 में भी उनका बल्ला बोला था. ऐसे में उन्हें भी एशिया कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:  Mohammed Siraj: सिराज के घर ऐसा क्या दिखा कि खुश हो गए क्रिकेट फैंस, विराट कोहली से है कनेक्शन

यह भी पढ़ें:  'जसप्रीत बुमराह ने जो किया उसके चलते टीम से बाहर कर दिए जाते हैं खिलाड़ी', ऐसा क्यों बोले अजिंक्य रहाणे

 

sports news in hindi cricket news in hindi Asia Cup 2025 एशिया कप
      
Advertisment