/newsnation/media/media_files/2025/10/05/when-will-the-second-test-between-india-and-west-indies-begin-and-where-you-can-watch-2025-10-05-12-46-52.jpg)
When will the second Test between India and West Indies begin and where you can watch Photograph: (social medi)
IND vs WI: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने एकतरफा अंदाज में अहमदाबाद को धूल चटाई. तो आइए जानते हैं कि सीरीज का दूसरा मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
कितनी तारीख से शुरू होगा दूसरा टेस्ट?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. मुकाबला सुबह 9.30 बजे से होगा, जिसका टॉस 9 बजे से होगा. इस मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज को 2-0 से जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी, तो वहीं वेस्टइंडीज जीत दर्ज कर सीरीज को बराबर करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता पहला मैच
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला मैच खेला गया था. उस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने आई कैरेबियाई टीम 162 के स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई थी. वहीं, भारतीय टीम ने पहली पारी में 448/5 के स्कोर पर ही पारी घोषित कर दी थी. फिर वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत ने एक पारी और 140 रन के बड़े अंतर से मैच को जीत लिया.
दूसरे मैच में भी भारत का पलड़ा भारी
वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 अक्टूबर से शुरू होगा और उस मैच में भी भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पहली बात ये कि भारत ने पहले मैच को एकतरफा अंदाज में जीता है, जिससे उन्हें काफी आत्मविश्वास मिला होगा. दूसरी बात ये कि भारत को उसके घर पर हराना किसी के लिए भी आसान नहीं होता और पहले मैच में कैरेबियाई टीम की ओर से जिस तरह का प्रदर्शन देखने को मिला है. कहना गलत नहीं होगा कि भारत का जीतना काफी हद तक तय लग रहा है.
ये भी पढ़ें: विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर
ये भी पढ़ें:'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा