/newsnation/media/media_files/2025/10/05/shikhar-dhawan-2025-10-05-10-12-52.jpg)
विदेशी गर्लफ्रेंड संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन, वीडियो हुआ वायरल, जानें क्या बोले पूर्व क्रिकेटर Photograph: (X)
Shikhar Dhawan: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. हालांकि इस बार वह क्रिकेट नहीं, बल्कि किसी और वजह से सुर्खियों में हैं. 39 वर्षीय दिग्गज मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उनके साथ उनकी आयरिश गर्लफ्रेंड सोफी शाइन भी मौजूद रहीं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें व वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं. धवन ने इस मौके पर क्या कहा, आइए जानें.
महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे शिखर धवन
रविवार 5 अक्टूबर की सुबह पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन बाबा महाकाल के दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. उन्होंने उज्जैन में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में होने वाली भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. धवन की कुछ तस्वीरें व वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
जिसमें वह भक्ति में पूरी तरह से लीन नजर आ रहे हैं. हालांकि शिखर अकेले नहीं थे. उनकी गर्लफ्रेंड और आयरिश मॉडल सोफी शाइन भी उनके साथ मौजूद थीं. दोनों साथ बैठकर ईश्वर की अराधना करते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया का टी20 में दबदबा बरकरार, न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कही ये बात
न्यूज एजेंसी एएनआई ने शिखर धवन के साथ बातचीत की वीडियो जारी की. जिसमें धवन ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर का उनका ये दूसरा दौरा है. उनका कहना था कि यहां आकर उन्हें आनंद आता है. साथ ही उन्हें शक्ति भी मिलती है. इस वीडियो में शिखर धवन के पीछे उनके पिता भी खड़े हैं. शिखर ने अपने बयान में कहा,
"मुझे बहुत अच्छा लगा. बहुत आनंद आया. महाकाल आरती से जो शक्ति मिलती है, वह हमें मंत्रमुग्ध कर देती है. महाकालेश्वर मंदिर में यह मेरी दूसरी यात्रा है. बाबा महाकाल का आशीर्वाद सदैव आवश्यक है. मैं आशा करता हूं कि यह पूरे विश्व पर बना रहे."
यहां देख सकते हैं वीडियो
#WATCH | Ujjain | Former cricketer Shikhar Dhawan says, "I felt very good, I enjoyed it a lot. The power that comes from Mahakal Aarti engrosses us... This is my second visit to the Mahakaleshwar temple... Baba Mahakaal's blessings are always necessary, and I hope they stay with… https://t.co/gXh2lZ2Nrspic.twitter.com/0RTUi1VwAD
— ANI (@ANI) October 5, 2025
ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा