ऑस्ट्रेलिया का टी20 में दबदबा बरकरार, न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. जिसके साथ मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से विजेता बनी.

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. जिसके साथ मिचेल मार्श की अगुवाई वाली टीम 3 मैचों की श्रृंखला में 2-0 से विजेता बनी.

author-image
Raj Kiran
New Update
Australias dominance in t20i continues as they beat New Zealand by 2-0

ऑस्ट्रेलिया का टी20 में दबदबा बरकरार, न्यूजीलैंड को तीसरे मैच में चटाई धूल, 2-0 से जीती सीरीज Photograph: (X)

NZ vs AUS: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया बीते शनिवार 4 अक्टूबर को तीसरे टी20 मुकाबले में आमने-सामने थी. माउंट माउंगानुई में आयोजित मुकाबले में कंगारू टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने कीवी टीम को उन्हीं के घर में 3 विकेटों से पराजित कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मिचेल मार्श के शतक की बदौलत 2 ओवर पहले ही मुकाबला समाप्त कर दिया. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दी शिकस्त

तीसरे टी20 में टॉस ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. पहले खेलने आई कीवी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. ओपनर टिम साइफर्ट ने 35 बॉल पर 48 रन जड़े. टीम के सात बैटर दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कमाल की रही. सीन एबट ने 3 विकेट हासिल किए.

वहीं जोश हेजलवुड और जेवियर बार्लेट के खाते में 2-2 विकेट आए. 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम ने 28 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. हालांकि इसके बाद कप्तान मिचेल मार्श ने 52 गेंदों पर 8 चौके व 7 छक्कों की मदद से 103 रन जड़ धमाल मचा दिया. इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मुकाबला अपने नाम कर लिया. 

ये भी पढ़ें: 'हर अच्छी चीज का अंत होता है', रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने पर वीरेंद्र सहवाग ने कुछ ऐसा कहा

तीन मैचों की सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी20 जीतने के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया. पहला टी20 उन्होंने 6 विकेटों से जीता था. वहीं दूसरा मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ था. बीते दिन शतकीय पारी खेलने वाले मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. वहीं पूरी सीरीज में दो पारियों में सबसे ज्यादा 197 रन बनाने वाले मार्श प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब जीतने में कामयाब रहे.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए कौन बना हीरो, तो कौन रहा पूरी तरह जीरो, यहां जानें

australia Mitchell Marsh aus vs nz NZ vs AUS Australia vs New Zealand New Zealand vs Australia sean abbott
Advertisment