विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल

Rohit Sharma - Virat Kohli: रोहित-विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक जड़े, अब फैंस को दूसरे मैच का इंतजार है. आइए जानते हैं रो-को का दूसरा मैच कब और कहां है?

Rohit Sharma - Virat Kohli: रोहित-विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में शतक जड़े, अब फैंस को दूसरे मैच का इंतजार है. आइए जानते हैं रो-को का दूसरा मैच कब और कहां है?

author-image
Mohit Kumar
New Update
विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल

विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल

Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा समय में 50 ओवर की फॉर्मेट में राज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों दिग्गजों ने अपने अपना जौहर दिखाया. यही सिलसिला अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी देखने को मिला. रोहित-विराट ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शतक जड़े, अब फैंस को दूसरे मैच का इंतजार है. आइए जानते हैं रो-को का दूसरा मैच कब और कहां है? 

Advertisment

विराट कोहली का 58वां लिस्ट-ए शतक 

सबसे पहले बात विराट कोहली की पारी की कर लेते हैं. आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था. तीसरे नंबर पर आए विराट ने 101 गेंदों का सामना कर 131 रन की शानदार पारी खेली. बेंगलुरू बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स के मैदान पर उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जड़े. विराट का लिस्ट-ए क्रिकेट में यह 58वां शतक है. 

यह भी पढ़ें - Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

रोहित शर्मा ने बनाए 155 रन 

रोहित शर्मा की मुंबई टीम का मुकाबला सिक्किम से था, विरोधी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 236 रन लगाए. अकेले हिटमैन के सामने यह लक्ष्य बौना नजर आया. रोहित ने 61 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया था, फिर 94 गेंदों पर 155 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की. 18 चौके और 9 छक्कों से सजी इस पारी को देखने के लिए जयपुर के मैदान पर 10 हजार लोगों की भीड़ थी. 

विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-विराट का अगला मैच 

इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना अगला मैच कल यानि 26 दिसंबर को खेलने वाले हैं. मुंबई की टीम उत्तराखंड से भिड़ेगी तो दिल्ली का गुजरात से मुकाबला होगा. भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. दोनों मैच ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीम होंगे या नहीं इसको लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है. 

यह भी पढ़ें - "किस बात की देरी", वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के फैन हुए शशि थरूर, गौतम गंभीर से की ये खास अपील

Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment