/newsnation/media/media_files/2025/12/25/when-where-rohit-sharma-virat-kohli-will-play-2nd-vijay-hazare-trophy-match-2025-12-25-11-13-16.jpg)
विजय हजारे ट्रॉफी में कब और कहां रोहित-विराट खेलेंगे दूसरा मैच? यहां देखिए शेड्यूल
Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के 2 सबसे चहेते खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मौजूदा समय में 50 ओवर की फॉर्मेट में राज कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों दिग्गजों ने अपने अपना जौहर दिखाया. यही सिलसिला अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी देखने को मिला. रोहित-विराट ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शतक जड़े, अब फैंस को दूसरे मैच का इंतजार है. आइए जानते हैं रो-को का दूसरा मैच कब और कहां है?
विराट कोहली का 58वां लिस्ट-ए शतक
सबसे पहले बात विराट कोहली की पारी की कर लेते हैं. आंध्र प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था. तीसरे नंबर पर आए विराट ने 101 गेंदों का सामना कर 131 रन की शानदार पारी खेली. बेंगलुरू बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेन्स के मैदान पर उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी जड़े. विराट का लिस्ट-ए क्रिकेट में यह 58वां शतक है.
𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 😎
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1️⃣3️⃣1️⃣ runs
1️⃣0️⃣1️⃣ balls
1️⃣4️⃣ fours
3️⃣ sixes
A terrific knock from Virat Kohli as he guided Delhi to a 4️⃣-wicket victory against Andhra 👏
He also completed 1️⃣6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs in Men’s List A cricket 🫡 @IDFCFIRSTBank | @imVkohli |… pic.twitter.com/kCfdl3yux1
यह भी पढ़ें - Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल
रोहित शर्मा ने बनाए 155 रन
रोहित शर्मा की मुंबई टीम का मुकाबला सिक्किम से था, विरोधी टीम ने पहले बल्लेबाजी की और बोर्ड पर 236 रन लगाए. अकेले हिटमैन के सामने यह लक्ष्य बौना नजर आया. रोहित ने 61 गेंदों में सैंकड़ा जड़ दिया था, फिर 94 गेंदों पर 155 रन बनाकर अपनी पारी खत्म की. 18 चौके और 9 छक्कों से सजी इस पारी को देखने के लिए जयपुर के मैदान पर 10 हजार लोगों की भीड़ थी.
𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮 𝗦𝗵𝗼𝘄 🍿
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1⃣5⃣5⃣ runs
9⃣4⃣ balls
1⃣8⃣ fours
9⃣sixes
Rohit Sharma announced his return to the #VijayHazareTrophy in a grand fashion with a memorable knock against Sikkim 🔥@IDFCFIRSTBank | @ImRo45pic.twitter.com/cuWMUenBou
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित-विराट का अगला मैच
इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अपना अगला मैच कल यानि 26 दिसंबर को खेलने वाले हैं. मुंबई की टीम उत्तराखंड से भिड़ेगी तो दिल्ली का गुजरात से मुकाबला होगा. भारतीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे मैच की पहली गेंद फेंकी जाएगी. दोनों मैच ब्रॉडकास्ट या स्ट्रीम होंगे या नहीं इसको लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें - "किस बात की देरी", वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के फैन हुए शशि थरूर, गौतम गंभीर से की ये खास अपील
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us