/newsnation/media/media_files/2025/12/25/shashi-tharoor-appeal-to-gautam-gambhir-for-vaibhav-suryavanshi-2025-12-25-10-56-23.jpg)
"किस बात की देरी", वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के फैन हुए शशि थरूर, गौतम गंभीर से की ये खास अपील
Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी सनसनी बन गए हैं. 14 वर्षीय बल्लेबाज जहां भी जाता है सिर्फ सेंचुरी में डील करता है. बीते बुधवार यानि 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत हुई. इसके पहले ही मुकाबले में बिहार की ओर से खेलते हुए वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया. उनसे प्रभावित होकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने टीम इंडिया में चांस देने की अपील कर दी.
शशि थरूर ने वैभव सूर्यवंशी के लिए ट्वीट किया
कांग्रेस नेता शशि थरूर हाल ही में क्रिकेट से जुड़े ट्वीट कर रहे हैं, लखनऊ में कोहरे के कारण मैच रद्द होने पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं अब वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में शतक जड़ने पर भी उन्होंने अपना रिएक्शन दिया है. थरूर ने मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और हेडकोच गौतम गंभीर को टैग कर सूर्यवंशी को टीम इंडिया में मौका देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने वैभव की सचिन तेंदुलकर से तुलना कर दी है. उन्होंने लिखा,
"पिछली बार जब किसी चौदह साल के लड़के ने ऐसा जबरदस्त क्रिकेट टैलेंट दिखाया था, तो वह सचिन तेंदुलकर थे. और हम सब जानते हैं कि उन्होंने क्या किया. किस बात का इंतज़ार कर रहे हैं? वैभव सूर्यवंशी को इंडिया टीम में लाओ".
The last time a fourteen year old showed such prodigious cricketing talent, it was Sachin Tendulkar — and we all know what became of him. What are waiting for? VaibhavSuryavanshi for India!@imAagarkar@GautamGambhir@bcci@sachin_rthttps://t.co/BK9iKqBGV2
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) December 24, 2025
84 गेंदों में बनाए 190 रन
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने 84 गेंदों में 190 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 16 चौके और 15 छक्के जड़े. सिर्फ 36 गेंदों में उन्होंने शतक पूरा कर लिया था. उनकी इस पारी के बूते बिहार ने 574 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो लिस्ट-ए का सबसे बड़ा स्कोर है. इसके साथ ही वैभव लिस्ट-ए क्रिकेट के इतिहास में वह सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
यह भी पढ़ें - Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल
साल 2025 में जड़े 7 शतक
वैभव सूर्यवंशी का करियर साल 2025 में बड़ा मोड़ ले रहा है, इस साल उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया और 35 गेंदों में शतक जड़कर लीग के इतिहास में दूसरा सबसे तेज सैंकड़ा जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, यूएई के खिलाफ अपना दमदार खेल दिखाया.
वैभव सूर्यवंशी का 2025 का रिकॉर्ड:
आईपीएल में शतक
युवा वनडे में शतक
युवा टेस्ट में शतक
भारत-ए के लिए शतक
एसएमएटी में शतक
अंडर-19 एशिया कप में शतक
VHT में शतक
यह भी पढ़ें - "अभी तो मुझे...", रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट? खुद राज से हटाया पर्दा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us