/newsnation/media/media_files/2025/12/24/rohit-sharma-reaction-in-his-international-cricket-retirement-question-2025-12-24-09-02-27.jpg)
"अभी तो मुझे...", रोहित शर्मा कब तक खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट? खुद राज से हटाया पर्दा Photograph: (Source - X/Rohit Sharma)
Rohit Sharma Statement on Retirement: रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था. फिर साल 2025 की शुरुआत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया. कयास लगाए जाने कि रोहित अब जल्द ही वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट ले लेंगे. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला है, हाल ही में एक इवेंट के दौरान हिटमैन ने एक मजेदार उदाहरण देते हुए इशारा कर दिया कि वह जहां हैं अभी वहां बने रहना चाहते हैं.
रोहित शर्मा ने संन्यास के सवाल पर दिया रिएक्शन
रविवार यानि 21 दिसंबर को रोहित शर्मा गुरुग्राम में एक ईवेंट में शामिल हुए थे. यहां उनसे इंटरनेशनल क्रिकेट में भविष्य को लेकर सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि वह जिस ऊंचाई पर हैं अभी वहां टिके रहना चाहेंगे. उन्होंने कहा,
"मेरा जीवन ऐसा ही रहा है, शुरुआत करना आसान था लेकिन जब मैंने रफ्तार पकड़ ली तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. जब मैं एक बार प्लेन में बैठा तो उसने ऊंचाई पकड़ी वो अभी तक नीचे नहीं आया है. मुझे लगता है यही मायने रखता है मैं नहीं चाहता कि ये प्लेन जल्द नीचे आए. मुझे अभी ऊपर बने रहना है."
यह भी पढ़ें - शुभमन गिल के ड्रॉप होने के पीछे इस खिलाड़ी का हाथ, रॉबिन उथप्पा ने दिया बड़ा बयान
"लैन्डिंग भी है जरूरी" - रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि जिस तरह से ऊंचाई पर जाना जरूरी है वैसे ही लैन्डिंग भी जरूरी है. लेकिन ये आप पर निर्भर करता है कि आप लैंड कब करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,
"हम सभी ने प्लेन में सफर किया है, इसीलिए मैंने इसका उदाहरण दिया है. जब प्लेन एक ऊंचाई पर पहुंच जाता है तो हम सभी रीलैक्स हो जाते हैं. रफ्तार पकड़ने के बाद आपका ऊंचाई पर जाना जरूरी है, लेकिन लैन्डिंग भी उतनी ही जरूरी है. ये आप पर निर्भर करता है कि आप कब लैन्डिंग करना चाहते हैं".
*Rohit Sharma said - "My life was like that too, starting out was very difficult. But once I sat the plane and it reached its altitude, it hasn’t come down since. And I don't want that plane to land so quickly now.@ImRo45
— The Cricket Army (@Imsingh38) December 22, 2025
*_✏️ (THE CRICKET ARMY) 🔰_* pic.twitter.com/DeDyFfP7Tn
आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 रोहित शर्मा
इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर हैं. फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को उन्होंने वजन घटाकर जवाब दे दिया है. साथ ही हिटमैन का बल्ला भी आग उगल रहा है. साल 2025 में रोहित ने 14 वनडे मुकाबलों में 650 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 4 फिफ्टी शामिल थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला में उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.
यह भी पढ़ें - 'अपने देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकता...', राशिद खान ने बताया कैसे हैं अफगानिस्तान के हालात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us