/newsnation/media/media_files/2025/12/23/rashid-khan-2025-12-23-19-02-48.jpg)
Rashid Khan
Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने इस बात का खुलासा किया है कि वो अपने ही देश में बिना बुलेटप्रूफ कार के नहीं चल सकते हैं. राशिद खान ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें अपने देश में सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ कार में चलना पड़ता है, जिसके सुन पीटरसन हैरान रह गए. राशिद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
राशिद खान ने अफगानिस्तान को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
राशिद खान ने पीटरसन के इंटरव्यू में कहा, मैं अपनी सामान्य कार में नहीं घूम सकता हूं. मुझे बुलेटप्रूफ कार में ही ट्रेवल करना पड़ता है. यह सुनकर पीटरसन हैरान कर गए और पूछे कि आपको ऐसा क्यों करना पड़ता है. इसके जवाब में राशिद खान ने कहा कि मुझे इसकी जरूरत पड़ती है, क्योंकि यह मेरी सिक्योरिटी के लिए हैं. मुझे कोई मारेगा नहीं, लेकिन कभी-कभी आप गलत समय पर गलत जगह पर होते हो. गाड़ी बंद होती है, लेकिन कई बार लोग उसे खेलने का प्रयास करते हैं. राशिद ने आगे कहा कि अफगानिस्तान में ये आम बात है. वहां कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.
Rashid Khan Uses A Bulletproof Car When Visiting Afghanistan! 😮 pic.twitter.com/53BZkyWunp
— The Switch | Kevin Pietersen (@kptheswitch) December 22, 2025
अफगानिस्तान में बुलेटप्रूफ कार इस्तेमाल करना नार्मल बात
राशिद खान ने इस बात का साफ किया कि यह बुलेटप्रूफ कार खासतौर पर उनके इस्तेमाल के लिए बनाई गई है, लेकिन अफगनिस्तान में ये चीज काफी सामान्य है. यहां बहुत लोग ऐसी कारों का इस्तेमाल करते हैं. ये बात सुनकर पीटरसन इतना ही कह सके कि यह स्थिति काफी आकर्षण हैं.
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्या टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे? जहां खेलने वाले हैं विराट और रोहित
IPL 2026 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे राशिद खान
राशिद खान इन दिनों अबू धाबी में ILT20 खेल रहे हैं. राशिद आईपीएल के अलावा द हंड्रेड, बीबीएल और कैरेबियन प्रीमियर लीग जैसे दुनिया की कई बड़ी लीग खेलते हैं और धमाल मचाते हैं. राशिद आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. GT ने IPL 2026 के लिए उन्हें रिटेन किया था. राशिद आईपीएल 2025 में 15 मैचों में सिर्फ 9 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें: Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा ऐलान, 25 साल की खिलाड़ी को बनाया कप्तान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us