विजय हजारे ट्रॉफी के मैच क्या टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे? जहां खेलने वाले हैं विराट और रोहित

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैच खेलने वाले हैं. आइए जानते हैं मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए मैच खेलने वाले हैं. आइए जानते हैं मुकाबले कितने बजे शुरू होंगे?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma-Virat Kohli

Rohit Sharma-Virat Kohli

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे वक्त बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने वाले हैं. इसके लिए फैंस बेहद उत्साहित हैं. जहां, रोहित शर्मा अपनी घरेलू मुंबई की टीम के लिए खेलेंगे, वहीं विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेलते नजर आएंगे. दोनों ही मैच 9 बजे से शुरू होंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि विराट और रोहित को खेलते लाइव टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे या नहीं?

Advertisment

रोहित शर्मा कब-कब खेलेंगे मैच?

भारतीय पूर्व स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा एक लंबे अर्से के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. टूर्नामेंट में मुंबई की टीम पहला मैच 24 दिसंबर यानि आज सिक्किम के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद मुंबई अपना दूसरा मैच 26 दिसंबर को उत्तराखंड खेलने वाली है और उसमें भी रोहित का खेलना तय माना जा रहा है.

विराट कोहली किसके खिलाफ खेलेंगे मैच?

रोहित शर्मा की ही तरह विराट कोहली भी लंबे वक्त बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं. 24 दिसंबर को दिल्ली की टीम टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेलेगी. वहीं, दिल्ली दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ 26 दिसंबर को खेलेगी. दोनों ही मैचों में विराट कोहली के साथ-साथ ऋषभ पंत भी एक्शन में नजर आएंगे. 

विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों का नहीं होगा लाइव टेलीकास्ट

क्रिकेट फैंस विजय हजारे ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बार इसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत सहित तमाम बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आने वाले हैं. मगर, फैंस के लिए बुरी खबर ये है कि इन मुकाबलों को टीवी पर टेलीकास्ट नहीं किया जाएगा. जी हां, विराट और रोहित को खेलते देखने की उम्मीद कर रहे फैंस के लिए ये एक बड़ा झटका है. आपको बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच सुबह 9 बजे शुरू होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?

Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment