Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ है. 22 बल्लेबाजों ने एक दिन में शतक जड़ दिए आइए जानते हैं पहले दिन के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा है

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ है. 22 बल्लेबाजों ने एक दिन में शतक जड़ दिए आइए जानते हैं पहले दिन के बाद पॉइंट्स टेबल कैसा है

author-image
Mohit Kumar
New Update
Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Vijay Hazare Points Table: किस नंबर पर रोहित-विराट की टीम? विजय हजारे के धमाकेदार आगाज के बाद ऐसा है पॉइंट्स टेबल

Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 सीजन का आगाज बेहद धमाकेदार अंदाज में हुआ है. पहले ही दिन 22 बल्लेबाजों ने शतक जड़े, जिसमें भारतीय क्रिकेट के 2 सुपरस्टार रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. दोनों की टीमों ने प्रचंड जीत दर्ज की. विजय हजारे ट्रॉफी में कुल 38 टीमें शामिल हैं. जिसमें से 32 एलीट ग्रुप की हैं उन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है. जबकि 6 प्लेट ग्रुप की हैं. आइए जानते हैं पहले दिन के बाद अंक तालिया का क्या हाल है. 

Advertisment

टॉप पर रोहित-विराट की टीमें 

विराट कोहली की दिल्ली टीम ग्रुप-बी में सबसे ऊपर हैं, दिल्ली ने 1 जीत के साथ 4 पॉइंट्स हासिल किये और 2.005 के नेट रनरेट के कारण शीर्ष स्थान पर है. दूसरी ओर रोहित शर्मा की मुंबई ग्रुप-सी में है उनके खाते में भी 4 अंक है और 3.05 का नेटरनरेट होने के कारण सबसे ऊपर है. बाकी टीमों का हाल आप नीचे देख सकते हैं. 

ग्रुप-ए पॉइंट्स टेबल - 

ग्रुपटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
Aकेरल1100042.9
Aतमिलनाडु1100042.02
Aमध्य प्रदेश1100041.98
Aकर्नाटक1100040.455
Aझारखंड101000-0.455
Aराजस्थान101000-1.98
Aपुडुचेरी101000-2.02
Aत्रिपुरा101000-2.9

ग्रुप-बी पॉइंट्स टेबल - 

ग्रुपटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
Bदिल्ली1100042.005
Bगुजरात1100041.631
Bरेलवे1100040.843
Bसौराष्ट्र1100040.206
Bओडिशा101000-0.206
Bहरियाणा101000-0.843
Bसेवाएं101000-1.631
Bआंध्र प्रदेश101000-2.005

ग्रुप-सी पॉइंट्स टेबल -

ग्रुपटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
Cमुंबई1100043.05
Cहिमाचल प्रदेश1100041.9
Cपंजाब1100041.02
Cगोवा1100040.638
Cछत्तीसगढ़101000-0.638
Cमहाराष्ट्र101000-1.02
Cउत्तराखंड101000-1.9
Cसिक्किम101000-3.05

ग्रुप-डी पॉइंट्स टेबल -

ग्रुपटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
Dउतार प्रदेश1100041.68
Dजम्मू एवं कश्मीर1100041.489
Dबड़ौदा1100040.276
Dबंगाल1100040.203
Dविदर्भ101000-0.203
Dअसम101000-0.276
Dचंडीगढ़101000-1.489
Dहैदराबाद101000-1.68

प्लेट पॉइंट्स टेबल - 

ग्रुपटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
Plateबिहार1100047.94
Plateमेघालया1100041.58
Plateमणिपुर1100040.096
Plateनागालैंड101000-0.096
Plateमिजोरम101000-1.58
Plateअरुणाचल प्रदेश101000-7.94

Vijay Hazare Trophy
Advertisment