UP T20 2025: कहां देख सकते हैं यूपी टी-20 लीग के मुकाबले, जहां होने वाला है खूब धूम-धड़ाका

UP T20 2025: यूपी टी-20 लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है, जिसमें उत्तर-प्रदेश के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. आइए बताते हैं आप मैच कहां देख सकते हैं.

UP T20 2025: यूपी टी-20 लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होने वाली है, जिसमें उत्तर-प्रदेश के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे. आइए बताते हैं आप मैच कहां देख सकते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
when where and how to watch UP T20 2025 matches

when where and how to watch UP T20 2025 matches Photograph: (social media)

UP T20 2025: 17 अगस्त से यूपी टी-20 लीग का आगाज होने वाला है, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है. इस लीग में उत्तर-प्रदेश के कई बड़े-बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं, जिसमें रिंकू सिंह, भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी इसमें खेलते नजर आएंगे. तो आइए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आप यूपी टी-20 लीग के मुकाबलों को कब और कहां देख सकेंगे.

कहां देख सकते हैं यूपी टी-20 लीग के मैच?

Advertisment

यूपी टी-20 2025 के मुकाबले 17 अगस्त से खेले जाएंगे. यदि आप इसके मुकाबले देखना चाहते हैं, तो आप घर पर आराम से इसका लुत्फ उठा सकेंगे. UP T20 2025 लीग के मैचों का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, इसकी लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप देख सकेंगे. बस इसके लिए फैंस को अपने फोन में जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना होगा और लॉगिन करना होगा और फिर आराम से मैच के मजे ले सकेंगे.

बड़े-बड़े खिलाड़ी दिखाएंगे जलवे

UP T20 2025 लीग में एक बार फिर कई बड़े खिलाड़ी खेलते दिखेंगे. इस लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम हैं नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मैवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फाल्कन्स. लीग की शुरुआत 17 अगस्त से होगी और फाइनल मुकाबला 6 सितंबर को खेला जाएगा. इस दौरान कुल 34 मैच खेले जाएंगे, जिनमें फाइनल भी शामिल है.

लीग के सभी मुकाबले लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री दिशा पटानी, तमन्ना भाटिया और सिंगर सुनिधि चौहान परफॉर्म करेंगी.

ये भी पढ़ें:'बुमराह को एडजस्ट करना होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने क्यों दिया ऐसा बयान

ये भी पढ़ें: 46 साल की उम्र में भी कम नहीं हुआ इमरान ताहिर का हौसला, CPL में घातक गेंदबाजी से टीम को दिलाई जीत

sports news in hindi cricket news in hindi UP T20 2025 यूपी टी-20
Advertisment