SA20 Prize Money: एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का फाइनल मुकाबला शनिवार (8 फरवरी) को खेला जाएगा. बता दें कि पिछले दोनों सीजन सनराइजर्स की टीम चैंपियन बनी थी और लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां बताते हैं कि SA20 के विजेता को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलेंगे?
SA20 विनर टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी
SA20 लीग के चैंपियन टीम को साउथ अफ्रीकी मुद्रा मे 34 मिलियन रैंड मिलेंगे, जो भारतीय रुपये में 16 करोड़ 20 लाख रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता टीम को 7.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. तीसरे नंबर वाली टीम को करीब 4.24 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं चौथे नंबर वाली टीम को 3.74 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर इस लीग में 70 मिलियन रैंड यानी करीब 33.36 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी.
पिछले सीजन के मुकाबले कितनी बढ़ी प्राइज मनी?
SA20 के पिछले दोनों सीजन का खिताब सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता था. पिछला सीजन जीतने के लिए Sunrisers Eastern Cape की टीम को चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर 14.21 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार प्राइज मनी को करीब 2 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं पिछले सीजन की रनरअप टीम को 7.2 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि इस बार उपविजेता टीम की प्राइज मनी नहीं में इजाफा नहीं हुआ है.
फाइनल में इस तरह पहुंची दोनों टीमें
एमआई केपटाउन की टीम SA20 लीग में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जिसके बाद उसने पहले क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराया और फिर दूसरे क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को शिकस्त देकर फाइनल एंट्री मारी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित के बाद इस बड़े खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की चिंता
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा ऐसा 3D प्लेयर, जो बना चुका है 4571 आईपीएल रन