हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, 'देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान'
भारत बनाम इंग्लैंड : तीन बल्लेबाज, जो इस सीरीज में बना चुके हैं 300 प्लस रन
भारतीय आईटी सेक्टर में पहली तिमाही में धीमी वृद्धि देखने को मिलेगी : रिपोर्ट
बंगाल के निवासियों को विदेशी घुसपैठिया बताकर परेशान कर रही असम सरकार : सीएम ममता
सिर कटने के बाद भी जिंदा रहते हैं ये जीव, एक तो आसानी से मिल जाएगा आपके घर
राष्ट्रपति पर खड़गे का बयान शर्मनाक, देश की जनता से माफी मांगें : मनन मिश्रा
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता के घर छाया मातम, दिन निकलते ही आई बुरी खबर
पुणे में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर हमला मामला, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये साजिश
‘त्रिदेव’ के 36 साल पूरे, जैकी श्रॉफ ने शेयर किया खास वीडियो

SA20 फाइनल मैच जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? पिछले सीजन के मुकाबले हुआ है इजाफा

SA20 Prize Money: साउथ अफ्रीका की लीग SA20 का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच में एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम आमने-सामने होंगी. चलिए जानते हैं कि इस लीग की चैंपियन टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

SA20 Prize Money: साउथ अफ्रीका की लीग SA20 का फाइनल मैच शनिवार को खेला जाएगा. फाइनल मैच में एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम आमने-सामने होंगी. चलिए जानते हैं कि इस लीग की चैंपियन टीम को कितनी प्राइज मनी मिलेगी?

author-image
Roshni Singh
New Update
SA20 Final 2025

SA20 फाइनल जीतने वाली टीम को कितनी मिलेगी प्राइज मनी? (Social Media)

SA20 Prize Money: एमआई केपटाउन और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 का फाइनल मुकाबला शनिवार (8 फरवरी) को खेला जाएगा. बता दें कि पिछले दोनों सीजन सनराइजर्स की टीम चैंपियन बनी थी और लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची है. दोनों टीमों के बीच यह फाइनल मुकाबला जोहानिसबर्ग स्थित वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां बताते हैं कि SA20 के विजेता को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे मिलेंगे?

Advertisment

SA20 विनर टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी

SA20 लीग के चैंपियन टीम को साउथ अफ्रीकी मुद्रा मे 34 मिलियन रैंड मिलेंगे, जो भारतीय रुपये में 16 करोड़ 20 लाख रुपये के बराबर है. वहीं उपविजेता टीम को 7.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. तीसरे नंबर वाली टीम को करीब 4.24 करोड़ रुपये मिलेंगे. वहीं चौथे नंबर वाली टीम को 3.74 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे. यानी कुल मिलाकर इस लीग में 70 मिलियन रैंड यानी करीब 33.36 करोड़ रुपये की प्राइज मनी रखी गई थी.

पिछले सीजन के मुकाबले कितनी बढ़ी प्राइज मनी?

SA20 के पिछले दोनों सीजन का खिताब सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने जीता था. पिछला सीजन जीतने के लिए Sunrisers Eastern Cape की टीम को चैंपियन बनने पर प्राइज मनी के तौर पर 14.21 करोड़ रुपये मिले थे, लेकिन इस बार प्राइज मनी को करीब 2 करोड़ रुपये बढ़ा दिया गया है. वहीं पिछले सीजन की रनरअप टीम को 7.2 करोड़ रुपये मिले थे. हालांकि इस बार उपविजेता टीम की प्राइज मनी नहीं में इजाफा नहीं हुआ है.

फाइनल में इस तरह पहुंची दोनों टीमें 

एमआई केपटाउन की टीम SA20 लीग में पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जिसके बाद उसने पहले क्वालीफायर 1 में पार्ल रॉयल्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले एलिमिनेटर मुकाबले में जोबर्ग सुपर किंग्स को हराया और फिर दूसरे क्वालीफायर मैच में पार्ल रॉयल्स को शिकस्त देकर फाइनल एंट्री मारी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में मुश्किल में फंस सकती है मुंबई इंडियंस, रोहित के बाद इस बड़े खिलाड़ी ने बढ़ाई टीम की चिंता

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा ऐसा 3D प्लेयर, जो बना चुका है 4571 आईपीएल रन

SA20 Final SA20 SA20 2025 SA20 Final 2025 MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape
      
Advertisment