/newsnation/media/media_files/2025/02/08/wiAZlAMielegkWYjyWjj.jpg)
delhi capitals ipl 2025 Photograph: (Social media)
IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने कई स्टार क्रिकेटर्स खरीदे, लेकिन इसी दौरान फ्रेंचाइजी ने एक ऐसा 3D प्लेयर खरीदा है, जो अपकमिंग सीजन में दिल्ली को ट्रॉफी जिताने में मदद कर सकता है. हम जिस 3D प्लेयर की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि फाफ डु प्लेसिस हैं, जो अपनी एक नहीं बल्कि 3 क्वालिटीज से मैच का रुख पलटने की ताकत रखते हैं. यही वजह है कि उन्हें 3D प्लेयर यानी थ्री डायमेंशन प्लेयर कहा जा रहा है. आइए जानते हैं कि उनकी 3 क्वालिटी क्या हैं.?
1. फाफ डु प्लेसिस के कप्तानी रिकॉर्ड्स
IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को अपना कप्तान नियुक्त किया था. फाफ ने 2022-24 तक कुल 42 मैचों में RCB की कमान संभाली, जिसमें उन्होंने 21 मैच जीते और 21 मैचों में हार का सामना किया. इस दौरान फ्रेंचाइजी ने 2 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह उनका विनिंग प्रतिशत 50% रहा.
इसके अलावा फाफ और भी कई फ्रेंचाइजी लीगों में कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल उन्होंने कैरेबियाई प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स को पहली ट्रॉफी जिताई.
2. फाफ डु प्लेसिस IPL रिकॉर्ड
ipl में चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. फाफ ने आईपीएल में 145 मुकाबले खेल चुके हैं. जहां उन्होंने 136.37 की स्ट्राइक रेट और 35.99 के औसत से 4571 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 37 फिफ्टी बनाई हैं. सलामी बल्लेबाज ने 421 चौके और 166 छक्के लगाए हैं.
3. फील्डिंग में भी फाफ का जवाब नहीं
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस 40 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनकी फिटनेस का जवाब नहीं. वह इस उम्र में भी हवा में उड़कर डाइव लगाने में माहिर हैं. आईपीएल में उन्होंने कई ऐसे कैच लिए हैं, जो फैंस को इम्प्रेस करने वाले हैं. वह एक बेहतरीन फील्डर हैं और आईपीएल में 81 कैच लपक चुके हैं.
ये भी पढ़ें:IPL 2025: DC के लिए केएल राहुल के साथ ओपनिंग कर सकता है ये स्टार बल्लेबाज, खेल चुका है आईपीएल में 145 मैच
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के पास हैं 3 इनफॉर्म डोमेस्टिक प्लेयर्स, जो अपकमिंग सीजन में साबित हो सकते हैं मैच विनर